हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुडOscars 2025: बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से नवाजी गईं मिकी मैडिसन, फिल्म 'अनोरा' के लिए मिला खिताब
Oscars 2025: ऑस्कर में इस साल बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस का नाम अनाउंस हो गया है. इसके अलावा कई और कैटेगिरीज में ऑस्कर का खिताब अपने नाम करने वाले विनर्स की लिस्ट भी सामने आ गई है.
By : दरख्शां मुमताज़ | Updated at : 03 Mar 2025 09:18 AM (IST)
इस एक्ट्रेस को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
97th Academy Awards: ऑस्कर 2025 का शानदार इवेंट ऑस्कर अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होस्ट किया गया है. लॉस एंजिल्स में ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर 2025 की ग्रैंड सेरेमनी शुरू हो चुकी है. इवेंट की शुरुआत 2 मार्च को शाम सात बजे से (भारतीय समयानुसार ऑस्कर 2025 को 3 मार्च को सुबह 5:30 बजे) से हो गई थी और अलग-अलग कैटेगिरीज में विनर्स की अनाउंसमेंट भी की जा रही है. ऑस्कर में इस साल बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस के नाम की भी घोषणा हो गई है.
बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगिरी में मिकी मैडिसन को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है. फिल्म 'अनोरा' में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ उन्होंने ये अचीवमेंट अपने नाम कर ली है. एक्ट्रेस ने ऑस्कर जीततक 'विकेड' एक्ट्रेस सिंथिया एरिवो, 'एमिलिया पेरेज' एक्ट्रेस कार्ला सोफिया गस्कॉन, 'द सब्सटेंस' एक्ट्रेस डेमी मूर और 'आई एम स्टिल हियर' एक्ट्रेस फर्नांडा टोरेस को हरा दिया है.
Academy Award winner Mikey Madison has a nice ring to it! Congratulations on winning the Oscar for Best Actress. #Oscars pic.twitter.com/90ILXEsbXa
— The Academy (@TheAcademy) March 3, 2025इन कैटेगिरीज में अनाउंस हुए विनर्स
- बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए 'कॉन्क्लेव' ने ऑस्कर 2025 अपने नाम किया है
- बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले कैटेगिरी में 'अनोरा' के लिए शॉन बेकर ने अवॉर्ड जीता है
- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड पॉल ताजेवेल ने जीता
- एनिमेटेड फीचर फिल्म कैटेगिरी में 'फ्लो' को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड कीरन कल्किन ने जीता है
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड एमिलिया पेरेज के लिए जो सलदाना को मिला है
यहां देखें ऑस्कर 2025 का लाइव इवेंट?
97वें एकेडेमी अवॉर्ड्स सेरेमनी स्टार मूवीज, स्टार मूवीज सेलेक्ट और जियो स्टार पर लाइव स्ट्रीम हो रही है. वहीं रात 8:30 बजे स्टार मूवीज और स्टार मूवीज सेलेक्ट पर इसे रिपीट देखा जा सकता है.
ऑस्कर 2025 को होस्ट कर रहे कॉनन ओ'ब्रायन
ऑस्कर 2025 की मेजबानी इस बार एमी विनिंग राइटर, प्रोड्यूसर और कॉमेडियन कॉनन ओ'ब्रायन कर रहे हैं. ये पहली बार है जब वे ओ'ब्रायन ऑस्कर के स्टेज पर मेजबानी करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले वे 2002 और 2006 में एम्मीज को होस्ट कर चुके हैं.
Published at : 03 Mar 2025 09:16 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
‘ईरान में कई नास्तिक हैं या पाखंडी’, रमजान के पहले दिन अली खामेनेई अपने ही लोगों पर क्यों भड़के, यहां पढ़िए
ऑस्कर में बेस्ट एक्टर बने एड्रियन ब्रॉडी, 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए मिला अवॉर्ड
कनाडा-मेक्सिको समेत कल से इन देशों पर टैरिफ लगाएगा अमेरिका, क्या भारत का नाम शामिल है?
'वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी हमारी हार की वजह...', कीवी दिग्गज ने बताया टर्निंग प्वॉइंट

प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
टिप्पणियाँ