हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटPAK vs BAN T20: बाबर, रिजवान और अफरीदी की हुई छुट्टी, बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान T20 स्क्वॉड का ऐलान
Pakistan T20 Squad vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान हो गया है. बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी बाहर, इसकी वजह भी सामने आई है.
By : शिवम | Updated at : 21 May 2025 11:36 AM (IST)
PAK vs BAN T20 Squad 2025: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलु सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. पाकिस्तान ने बुधवार, 21 मई को इस सीरीज के लिए टी20 स्क्वॉड का ऐलान किया. इन तीनों दिग्गजों के बाहर होने की वजह भी सामने आई है.
पाकिस्तान के दौरे पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसकी शुरुआत 27 मई से होगी जबकि पहले इसकी शुरुआत 25 मई से होने वाली थी. पीएसएल स्थगित होने का असर इस सीरीज पर भी पड़ा. बतौर पाकिस्तानी हेड कोच माइक हेसन की ये पहली सीरीज होगी. पीसीबी ने 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया, जिसकी कमान सलमान अली आगा को सौंपी है. शादाब खान उपकप्तान हैं. बाबर, रिजवान और अफरीदी जैसे बड़े खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा नहीं है.
क्या खत्म हो गया है बाबर आजम का टी20 करियर
न्यूजीलैंड दौरे पर भी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और अफरीदी को ड्राप किया गया था. हालांकि वो सीरीज भी पाकिस्तान बुरी तरह हार गई थी. हेड कोच बनने के बाद हेसन चाहते थे कि बाबर आजम को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खिलाया जाए, जबकि चयनकर्ता इसके खिलाफ थे. अब लगातार दूसरी बार इन्हे टी20 सीरीज से बाहर किए जाने के बाद माना जा रहा है कि पीसीबी इन तीनों को क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट के लिए फिट नहीं मान रही.
किस वजह से बाहर हुए बाबर आजम, रिजवान और शाहीन अफरीदी?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि पीएसएल 10 में प्रदर्शन के आधार पर बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज स्क्वॉड का चुनाव हुआ है. पीएसएल 2025 में अभी तक खेले 10 मैचों में बाबर ने 288 रन बनाए हैं, इसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. रिजवान ने 10 मैचों में 367 रन बनाए हैं, इसमें 1 शतक भी शामिल है. शाहीन शाह अफरीदी ने 10 मैचों में 11 विकेट लिए हैं.
पाकिस्तान टी20 स्क्वॉड
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, शादाब खान( उप-कप्तान), हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हैरिस, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान, सैम अयूब, नसीम शाह, शाहिबजादा फरहान.
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टी20 शेड्यूल
- 27 मई (मंगलवार)- गद्दाफी स्टेडियम (रात 8 बजे से)
- 29 मई (गुरुवार)- गद्दाफी स्टेडियम (रात 8 बजे से)
- 31 मई (शनिवार)- गद्दाफी स्टेडियम (रात 8 बजे से)
Published at : 21 May 2025 11:24 AM (IST)
ABP Shorts
Sponsored Links by Taboola
'पापा आपकी यादें...', राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर इमोशनल हुए राहुल गांधी, जानें क्या लिखा
जापानी बाबा वेंगा ने कर दी डरावनी भविष्यवाणी! जुलाई में आएगी भयंकर सुनामी, 3 देशों में मचेगी तबाही
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ीं, पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में यूपी में केस दर्ज
आज ही के दिन 18 साल पहले सुष्मिता सेन बनी थीं मिस यूनिवर्स, खास पलों की शेयर की फोटोज
टिप्पणियाँ