3 घंटे पहले 1

Patanjali Foods Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 74% बढ़ा, डिविडेंड का किया ऐलान

15 मई को BSE पर Patanjali Foods का शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 1811.35 रुपये पर बंद हुआ।

Patanjali Foods March Quarter Results: जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में पतंजलि फूड्स का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 73.77 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 358.53 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 206.32 करोड़ रुपये था। स्टैंडअलोन बेसिस पर ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 18 प्रतिशत बढ़कर 9692.21 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 8227.63 करोड़ रुपये था।

मार्च 2025 तिमाही में कंपनी के खर्च बढ़कर 9286.25 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 8048.31 करोड़ रुपये के थे। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में पतंजलि फूड्स का स्टैंडअलोन बेसिस पर ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़कर 34156.96 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 31741.81 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 1301.34 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 765.15 करोड़ रुपये था।

कितने रुपये का देगी डिविडेंड

पतंजलि फूड्स के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 8 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। पतंजलि फूड्स के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है।

शेयर हरे निशान में बंद

15 मई को BSE पर पतंजलि फूड्स का शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 1811.35 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 65600 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 31 प्रतिशत मजबूत हुई है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 69.45 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ