1 दिन पहले 1

Quality Power IPO: 24 फरवरी को शेयर मार्केट में होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

Quality Power IPO: आईपीओ में निवेशकों की प्रतिक्रिया उम्मीद से कम रही, और इसे 1.29 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

Last Updated- February 22, 2025 | 9:15 AM IST

IPO

Representative Image

Quality Power IPO: क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स (Quality Power Electrical Equipments) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) सोमवार, 24 फरवरी 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला है। कंपनी के आईपीओ का कुल मूल्यांकन लगभग ₹858.70 करोड़ बताया जा रहा है। हालांकि, आईपीओ में निवेशकों की प्रतिक्रिया उम्मीद से कम रही, और इसे 1.29 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

GMP से संकेत

इसी बीच, लिस्टिंग से पहले कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में डिस्काउंट पर कारोबार करते दिखे। ग्रे मार्केट की जानकारी के अनुसार, क्वालिटी पावर के शेयर लगभग ₹423 पर ट्रेड होते दिख रहे हैं, जो कि इश्यू प्राइस से ₹2 या 0.47% से कम है।

हाल के ग्रे मार्केट रुझानों से संकेत मिलता है कि कंपनी के शेयरों के लिए नकारात्मक लिस्टिंग की संभावना बनी हुई है। हालांकि, ग्रे मार्केट अनियंत्रित होते हैं, निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे केवल इस जानकारी पर निर्भर न रहें और इसे केवल एक संकेतक के रूप में देखें।

यह भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2025-26 में IPO लाने की तैयारी में यह इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, लिस्टिंग के जरिए ₹2,000 करोड़ जुटाने की योजना

Quality Power IPO: जरूरी जानकारी

क्वालिटी पावर ने अपना आईपीओ जारी करते हुए 5.2 मिलियन इक्विटी शेयरों का नया इश्यू और 14.90 मिलियन इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल रखा है। इस सार्वजनिक पेशकश में प्रति शेयर ₹401 से ₹425 के प्राइस बैंड पर शेयर उपलब्ध कराए गए, तथा लॉट साइज 26 शेयर निर्धारित किया गया।

आईपीओ की सब्सक्रिप्शन विंडो 14 फरवरी से लेकर 18 फरवरी तक खुली रही थी। शेयरों का फाइनल अलॉटमेंट 19 फरवरी को हुआ था।

Quality Power आईपीओ का रजिस्ट्रार Link Intime India है, जबकि Pantomath Capital Advisors को एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है।

जानें कंपनी के बारे में-

क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स एनर्जी ट्रांज़िशन इक्विपमेंट्स और पावर टेक्नोलॉजीज के क्षेत्र में काम कर रही है। यह कंपनी हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स का निर्माण करती है और ग्रिड कनेक्टिविटी तथा एनर्जी ट्रांज़िशन के लिए समाधान प्रदान करती है। इसके निर्माण केंद्र संगी, महाराष्ट्र तथा आलुवा, केरल में स्थित हैं। कंपनी की वैश्विक उपस्थिति है और इसका व्यापक उत्पाद संग्रह एनर्जी ट्रांज़िशन इक्विपमेंट्स और पावर टेक्नोलॉजीज में फैला हुआ है।

First Published - February 22, 2025 | 9:11 AM IST

संबंधित पोस्ट

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ