हिंदी न्यूज़मनोरंजनबॉलीवुड Raid 2 Box Office Collection Day 16: 'रेड 2' ने 16वें दिन भी की करोड़ों में कमाई, बनाने वाली है ये नया रिकॉर्ड, जानें- टोटल कलेक्शन
Raid 2 Box Office Collection: अजय देवगन की 'रेड 2' तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और ये अब भी करोड़ों में कमाई कर रही है. रिलीज के 16वें दिन भी इसने ठीक-ठाक कमाई की है.
By : निशा शर्मा | Updated at : 17 May 2025 06:36 AM (IST)
रेड 2 16 दिन बाद भी कर रही करोड़ों में कमाई
Source : Instagra,
Raid 2 Box Office Collection Day 16: अजय देवगन की लेटेस्ट एक्शन से भरपूर क्राइम थ्रिलर 'रेड 2' अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है. ये फिल्म सिनेमाघरों में सक्सेसफुली दो हफ्ते पूरे कर चुकी है और इसने छप्परफाड़ कमाई कर ली है. दिलचस्प बात ये है कि ये अब भी दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. हालांकि 17 मई से इसे टॉम क्रूज की मच अवेटेड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 8 से टक्कर मिलने वाली है. ऐसे में चलिए जानते हैं 'रेड 2' ने अपनी रिलीज के 16वें दिन यानी तीसरे फ्राइडे कितना कलेक्शन किया है?
'रेड 2' ने 16वें दिन कितनी की कमाई?
अपनी दमदार कहानी और स्टार कास्ट की जबरदस्त एक्टिंग ने, 'रेड' के सीक्वल को 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बना दिया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिछले 16 दिनों से राज कर रही है. गौरतलब है कि इस फिल्म के साथ साउथ की दो फिल्में हिट 3 और रेट्रो के अलावा संजय दत्त की द भूतनी रिलीज हुई थी लेकिन 'रेड 2' के आगे इनमें से एक भी नहीं टिकी. वहीं इसने केसरी 2 और जाट को भी धो डाला. फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर 'रेड 2' का ही डंका बज रहा है और ये तीसरे हफ्ते में एंट्री करने के बाद भी दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब हो रही है हालांकि इसकी कमाई जरूर अब घट रही है. इन सबके बीच 'रेड 2' के कलेक्शन की बात करें तो
- अजय देवगन स्टारर फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई 95.75 करोड़ रुपये रही थी.
- दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 40.6 करोड़ का कारोबार किया.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'रेड 2' ने रिलीज के 16वें दिन 3 करोड़ कमाए हैं.
- इसी के साथ 'रेड 2' की 16 दिनों की कुल कमाई अब 139.35 करोड़ रुपये हो गई है.
'रेड 2' बनेगी अजय देवगन की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. फिल्म की कमाई बेशक घटी है लेकिन ये हर दिन नए-नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है. रिलीज के 16वें दिन भी 'रेड 2' ने ठीक कमाई की अब ये अजय की सिंघम रिटर्न्स के 140.6 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को मात देने से इंचभर दूर है. इसी के साथ ये फिल्म एक्टर के करियर की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी और फिर इसका टारगेट 150 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा. उम्मीद है की तीसरे वीकेंड पर फिल्म ये मील का पत्थर भी पार कर लेगी.
हालांकि ये इतना आसान भी नहीं है क्योंकि 17 मई यानी शनिवार को सिनेमाघरों में टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 8 रिलीज हो रही है. इस फिल्म का भी काफी बज है और उम्मीद की जा रही है ये भारत में 20 करोड़ से ज्याद की ओपनिंग ले सकती है. अब देखने वाली बात होगी कि 'रेड 2' मिशन इम्पॉसिबल के आगे कैसा परफॉर्म कर पाती है.
ये भी पढ़ें:-गरीबों को मारते हो, पाकिस्तानी एक्टर्स का कैमरा तोड़ने की तुम्हारी हिम्मत थी? अभिजीत भट्टाचार्य ने राज ठाकरे को घेरा?
Published at : 17 May 2025 06:36 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
तालिबान बढ़ाएगा पाकिस्तान की टेंशन! एस जयशंकर ने अफगानिस्तान में इस बड़े नेता से की बातचीत
'जेल जाने से बचाने के लिए अफसरों के तबादले...', सौरभ भारद्वाज ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप
'हेरा फेरी 3' से बाहर हुए परेश रावल, क्या नहीं बनेगी श्याम-राजू और बाबू भइया की जोड़ी
RCB के लिए मुसीबत बन सकते हैं कोलकाता के ये 5 खिलाड़ी, बेंगलुरु का टूट सकता है सपना
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ