Ramazan 2025: रमजान 2025 का पवित्र महीना दुनिया भर में एक या दो मार्च से शुरू हो चुका है. इस दौरान मुसलमान सूर्योदय से सूर्यास्त तक रोजे रख रहे हैं.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: आशुतोष सिंह | Updated at : 04 Mar 2025 12:57 PM (IST)
Ramadan 2025: पूरी दुनिया में इस समय रमजान (Ramazan 2025) का पाक महीना चल रहा है. इस्लाम को मनाने वालों के लिए रमजान का महीना बेहद खास होता है. वो इस दौरान हर दिन रोजा रखते हैं. रोजा सुबह सूर्योदय से शुरू होकर सूरज छिपने तक चलता है. इस दौरान रोजा रखने वाले कुछ भी खाते पीते नहीं हैं.
इस्लाम को मनाने वाले पूरी दुनिया में रोजा रखते हैं, लेकिन रोजा का समय एक नहीं होता है. इस बार भी दुनिया के अलग-अलग देशों में 12 से 16 घंटे तक का रोजा है. रोजा की अवधि विभिन्न देशों की भौगोलिक स्थिति पर भी निर्भर करती है.
इन देशों में होता है सबसे लंबा रोजा
इस बार सबसे लंबा रोजा फिलहाल ग्रीनलैंड के नूक और आइसलैंड के रेकजाविक में हो रहा है. यहां पर रोजे के समय यानी शहरी और इफ्तार के बीच 16 घंटे का अंतर है. इसके अलावा फिनलैंड के हेलसिंकी, नॉर्वे के ओस्लो, स्वीडन के स्टॉकहोम और ग्लासगो में 15 घंटे का रोजा है. वहीं, जर्मनी के बर्लिन, आयरलैंड के डबलिन और रूस के मॉस्को में यह अवधि लगभग 14 घंटे है.
नीदरलैंड के एम्स्टर्डम, पोलैंड के वारसॉ, कजाकिस्तान के अस्ताना, बेल्जियम के ब्रुसेल्स, यूके के लंदन, स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख, रोमानिया के बुखारेस्ट, बोस्निया के साराजेवो, बुल्गारिया के सोफिया, इटली के रोम, स्पेन के मैड्रिड, फ्रांस के पेरिस, तुर्की के अंकारा, यूएस के न्यूयॉर्क , कनाडा के ओटावा और चीन के बीजिंग में भी 14 घंटे का रोजा है.
इन देशों में 13 घंटे रोजा रख रहे हैं लोग
दूसरी ओर, दक्षिणी गोलार्ध के देशों जैसे चिली और न्यूजीलैंड में मुसलमान लगभग 13 घंटे के रोज़े रख रहे हैं. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ईरान और अफगानिस्तान जैसे देशों में भी रोज़े की अवधि लगभग 13 घंटे है. सऊदी अरब के रियाद, संयुक्त अरब अमीरात के दुबई, कतर के दोहा और मिस्र के काहिरा में भी रोज़े की अवधि लगभग 13 घंटे है.
Published at : 04 Mar 2025 12:57 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
रूस की सेना ने किया 19,556 बच्चों का अपहरण? पूरी दुनिया में चर्चा का विषय, वापसी को लेकर हो रही मांग
बीड सरपंच हत्याकांड की पूरी कहानी, जिसकी वजह से धनंजय मुंडे को देना पड़ा मंत्री पद से इस्तीफा
गोद में उठाया, दूध पिलाया, शेर के बच्चों संग PM मोदी का प्यार, देखें वीडियो
स्पिनर्स की फौज के साथ मैदान पर उतर सकता है भारत, प्लेइंग 11 में इनकी जगह तय!

शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
टिप्पणियाँ