3 घंटे पहले 1

RBI के रिस्क वेट घटाने से NBFC शेयरों में उछाल, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

7 फरवरी को कई एनबीएफसी शेयरों में तेजी देखने को मिली। Bajaj Finance का स्टॉक 2.46 फीसदी उछाल के साथ 8,700 रुपये पर पहुंच गया।

आरबीआई ने बैंकों को राहत देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय बैंक ने इसका एलान 25 फरवरी को किया। इसके मुताबिक, बैंक जो लोन एनबीएफसी को देते हैं, उसके लिए रिस्क वेट को 125 फीसदी से घटाकर 100 फीसदी कर दिया गया है। नया नियम 1 अप्रैल, 2025 से लागू हो जाएगा। आरबीआई ने बैकों की तरफ से माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस को दिए जाने वाले लोन पर भी हायर रिस्क वेट हटा दिया है। इन दोनों कदमों का सीधा असर बैंकों के बिजनेस पर पड़ेगा। इससे कुछ बैंकों से शेयरों में तेजी दिख सकती है।

आरबीआई के फैसले का पड़ेगा काफी असर

RBI ने नवंबर 2023 में एनबीएफसी को बैंकों की तरफ से दिए जाने वाले लोन के साथ ही पर्सनल लोन और कंज्यूमर लोन पर रिस्क वेट 100 फीसदी से बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया था। Citi ने कहा है कि RBI के इस कदम से कई बैंकों CET-1 रेशियो बढ़ जाएगा। बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए यह रेशियो 45 बेसिस प्वाइंट्स से ज्यादा बढ़ जाएगा। फेडरल बैंक और पीएनबी के लिए यह रेशियो 35-40 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ जाएगा। SBI, HDFC Bank और Kotak Mahindra Bank के लिए यह 30 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ जाएगा। ICICI Bank, AU Small Finance Bank और IndusInd Bank के लिए यह 20 BPS बढ़ जाएगा।

MFI को लोन देने वाले बैंकों को भी मिलेगी राहत

आरबीआई के इस फैसले से उन बैकों को भी राहत मिलेगी, जिन्होंने माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस (MFI) को ज्यादा लोन दिए हैं। इनमें Bandhan Bank, IDFC First, IndusInd Bank और RBL Bank शामिल हैं। अब Mahindra & Mahindra Finance, Cholamandalam, Bajaj Finance और Shriram Finance जैसी एनबीएफसी बैंकों से कम इंटरेस्ट पर लोन के लिए मोलभाव कर सकेंगी। मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि केंद्रीय बैंक के इस कदम से एनबीएफसी की कॉस्ट ऑफ फंड घटेगी।

ग्राहकों को मिलेगा आसानी से लोन

मॉर्गन स्टेनली ने यह भी कहा है कि इससे ग्राहकों को भी आसानी से लोन उपलब्ध होगा। इनवेस्टर्स सेंटिमेंट में भी इजाफा होगा। PNB Housing, Shriram Finance और Bajaj Finance जैसी एनबीएफसी के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। Nomura ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि आरबीआई के इस कदम से बैकों से एनबीएफसी को लोन का फ्लो बढ़ेगा।

इन एनबीएफसी और बैंक स्टॉक्स में तेजी

27 फरवरी को कई एनबीएफसी शेयरों में तेजी देखने को मिली। Bajaj Finance का स्टॉक 2.46 फीसदी उछाल के साथ 8,700 रुपये पर पहुंच गया। Shriram Finance के शेयरों में 4.65 फीसदी उछाल देखने को मिला। Mahindra & Mahindra Finance का स्टॉक 4.35 फीसदी उछल गया। Cholamandalam Investment के शेयर 4.65 फीसदी ऊपर चल रहे थे। IndusInd Bank के शेयरों में 1.46 फीसदी तेजी दिखी। IDFC First Bank का शेयर 1.22 फीसदी ऊपर चल रहा था।

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि एनबीएफसी के लिए स्थितियां अनुकूल हैं। कंज्यूमर डिमांड स्ट्रॉन्ग है। क्रेडिट फ्लो बढ़ने से वे ज्यादा ग्राहकों को कर्ज दे सकेंगी। इनवेस्टर्स उन एनबीएफसी के शेयरों में निवेश कर सकते हैं, जिनकी वैल्यूएशन बहुत ज्यादा नहीं है।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ