5 घंटे पहले 1

RCB vs GG, WPL 2025 Highlights: एश्ले गार्डनर की ताबड़तोड़ पारी, लगातार तीसरा मैच हारी आरसीबी, जानें मैच में क्या कुछ हुआ

हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटRCB vs GG, WPL 2025 Highlights: एश्ले गार्डनर की ताबड़तोड़ पारी, लगातार तीसरा मैच हारी आरसीबी, जानें मैच में क्या कुछ हुआ

Women's Premier League Highlights: विमेंस प्रीमियर लीग के 12वें मैच में गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हराया. कप्तान एश्ले गार्डनर ने 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

By : शिवम | Updated at : 27 Feb 2025 10:53 PM (IST)

RCB vs GG Highlights: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया. 126 के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने 58 रनों की कप्तानी पारी खेली. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस हार के बाद मुश्किलें बढ़ गई है. ये अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी की लगातार तीसरी हार है.

लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स की शुरुआत भी धीमे ही हुई थी लेकिन मिडिल आर्डर में टीम ने अच्छी वापसी की. दोनों ओपनर दयालन हेमलता (11) और बेथ मूनी (17) बड़ी पारी नहीं खेल पाए. लेकिन कप्तान एश्ले गार्डनर ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम की जीत को आसान बना दिया.

एश्ले गार्डनर ने जड़ा अर्धशतक, खेली ताबड़तोड़ 58 रनों की पारी 

गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने 31 गेंदों में 58 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके जड़े. उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद लगातार 2 छक्के जड़े. आउट होने से पहले उन्होंने अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी थी. फोएबे लिचफील्ड ने भी उनका अच्छा साथ दिया, उन्होंने 21 गेंदों पर 30 नाबाद रन बनाए. उन्होंने 1 छक्का और 3 चौके लगाए.

125 पर खत्म हुई थी आरसीबी की पारी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए थे. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाजी डेनिएल वेट 4 रन बनाकर आउट हुई थी. इसके बाद एलिस पेरी शून्य पर और फिर कप्तान स्मृति मंधाना 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. 25 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद आरसीबी दबाव में आ गई थी. 

कनिका आहूजा (33) और आनंद सिंह बिष्ट (22) ने 48 रनों की साझेदारी कर आरसीबी की पारी को संभाला. जॉर्जिया वेयरहेम ने अंतिम ओवरों में 20 रन बनाकर आरसीबी को 100 पारी पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. 

डिएंड्रा डॉटिन और तनूजा कंवर ने गुजरात जायंट्स के लिए 2-2 विकेट लिए. ऐश गार्डनर, काशवी गौतम को 1-1 सफलता मिली थी. 

मैच के बाद अंक तालिका में क्या हुआ बदलाव

गुजरात जायंट्स की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर जीत के बाद अंक तालिका रोमांचक हो गई है. टीमों की पोजीशन पर तो कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन अंतिम 3 टीमें एक ही स्थिति में खड़ी है. आरसीबी तीसरे स्थान पर है, यूपी चौथे और गुजरात पांचवे नंबर पर है. तीनों टीमों ने 5-5 मैचों में 2-2 जीत हासिल की है. तीनों टीमों के 4-4 अंक हैं.

Published at : 27 Feb 2025 10:41 PM (IST)

Sports LIVE

ABP Shorts

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें

इजरायल में आतंकी हमला, गाड़ी से लोगों को रौंदा फिर चाकू से किया हमला

इजरायल में आतंकी हमला, गाड़ी से लोगों को रौंदा फिर चाकू से किया हमला

इंदौर से BRTS कॉरिडोर हटाने का रास्ता साफ, जबलपुर हाईकोर्ट ने नगर निगम को दिया आदेश

इंदौर से BRTS कॉरिडोर हटाने का रास्ता साफ, जबलपुर हाईकोर्ट ने नगर निगम को दिया आदेश

 सिल्क साड़ी और आंखों पर चश्मा पहन पहुंचीं रेखा, दोस्त शबाना आजमी संग दिए पोज, देखें फोटोज

डब्बा कार्टल स्क्रीनिंग: आंखों पर चश्मा पहन पहुंचीं रेखा, शबाना आजमी संग दिए पोज

'बहू ने लिखा, बेटा प्रोड्यूसर, 'क्या मजाल कि मैं रिजेक्ट कर दूं', Dabba Cartel पर बोलीं शबाना आजमी

'क्या मजाल कि मैं रिजेक्ट कर दूं', 'डब्बा कार्टल' पर बोलीं शबाना आजमी

ABP Premium

 आस्था का अमर अध्याय बना महाकुंभ, रहेगा हमेशा याद | ABP News आस्था का अमर 'अध्याय' | CM Yogi | Mahakumbh 2025 | Prayagraj | ABP News दिल्ली में रेखा राज का 'नाम' वाला मॉडल! | Rekha Gupta | Delhi Politics | ABP News जो डुबकी न लगाए...हिंदू कैसे कहलाए? | Mahakumbh 2025 | ABP News

प्रदीप भंडारी

प्रदीप भंडारीबीजेपी नेता

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ