2 दिन पहले 3

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: बिकवाली के माहौल में दिखा मौका, फटाफट पोर्टफोलियो में जोड़ लिए ये शेयर

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: एक फीसदी से अधिक होल्डिंग वाले शेयरहोल्डर्स के नाम का खुलासा कंपनियों के लिए अनिवार्य होता है। ऐसे में जब कंपनियां अपनी तिमाही शेयरहोल्डिंग का खुलासा करती हैं तो आम निवेशक यह देखता है कि रेखा झुनझुनवाला जैसे दिग्गज निवेशकों ने किन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में जगह दी और किसकी विदाई की

अपडेटेड

Apr 18, 2025

पर

10:40 AM

Story continues below Advertisement

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: ऐसे समय में जब स्टॉक मार्केट बिकवाली के भारी दबाव से जूझ रहा था, रेखा झुनझुनवाला ने इसे खरीदारी के शानदार मौके के तौर पर लिया और धड़ाधड़ शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदारी शुरू की।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में पिछली तिमाही जनवरी-मार्च 2025 में बड़े बदलाव हुए। ऐसे समय में जब स्टॉक मार्केट बिकवाली के भारी दबाव से जूझ रहा था, रेखा झुनझुनवाला ने इसे खरीदारी के शानदार मौके के तौर पर लिया और धड़ाधड़ शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदारी शुरू की। उन्होंने केनरा बैंक (Canara Bank) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) जैसे कुछ स्टॉक्स पोर्टफोलियो में जोड़े तो टाइटन कंपनी (Titan Company) और बाजार स्टाईल रिटेल (Baazar Style Retail) में होल्डिंग में बदलाव हुआ है।

इन स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में किया शामिल

रेखा झुनझुनवाला ने मार्च 2025 तिमाही में केनरा बैंक, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, जियोजीत फिनसर्व, टाटा मोटर्स और वॉकहार्ट को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से रेखा झुनझुनवाला की केनरा बैंक (Canara Bank) में 1.5 फीसदी (13,24,43,000 शेयर), एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) में 1.5 फीसदी (17,08,388 शेयर), जियोजीत फिनसर्व में 7.2 फीसदी (2,00,99,400 शेयर), टाटा मोटर्स में 1.3 फीसदी (4,77,70,260) और वॉकहार्ट में 1.8 फीसदी (28,37,005) हिस्सेदारी है।

इन स्टॉक्स में हिस्सेदारी में बदलाव

रेखा झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी (Titan Company) में 4.1 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5.2 फीसदी कर ली है और अब उनके पास इसके 4,57,93,470 शेयर हैं। इसके अलावा मार्च तिमाही में जुबिलैंट फार्मोवा (Jubilant Pharmova) में हिस्सेदारी 3.3 फीसदी बढ़कर 3.3 फीसदी बढ़कर 6.4 फीसदी (1,02,44,000 शेयर), सनड्रॉप ब्रांड्स (Sundrop Brands) में 1.4 फीसदी उछलकर 4.9 फीसदी (1,8,61,759 शेयर), इंडियन होटल्स कंपनी (Indian Hotels Company) में 1 फीसदी बढ़कर 2 फीसदी (2,88,10,965 शेयर) और फेडरल बैंक (Federal Bank) में 0.1 फीसदी बढ़कर 1.5 फीसदी (3,60,30,060 शेयर) पर पहुंच गई। वहीं दूसरी तरफ मार्च तिमाही में रेखा झुनझुनवाला की बाजार स्टाइल रिटेल (Baazar Style Retail) में हिस्सेदारी 0.3 फीसदी गिरकर 3.4 फीसदी (25,32,500 शेयर) पर आ गई।

संक्षेप में एक नजर मार्च तिमाही में होल्डिंग में बदलाव पर

स्टॉक  शेयरों की संख्या  मार्च तिमाही में बदलाव  मौजूदा होल्डिंग
Canara Bank 13,24,43,000 नया स्टॉक 1.5%
Escorts Kubota 17,08,388 नया स्टॉक 1.5%
Geojit FinServ  2,00,99,400  नया स्टॉक 7.2%
 Tata Motors  4,77,70,260 नया स्टॉक 1.3%
 Wockhardt  28,37,005  नया स्टॉक  1.8%
 Titan Company  4,57,93,470 4.1%  5.2%
 Jubilant Pharmova  1,02,44,000 3.3%  6.4%
 Sundrop Brands  18,61,759 1.4%  4.9%
 Indian Hotels Company  2,88,10,965 1.0%  2.0%
Federal Bank 3,60,30,060 0.1% 1.5%
Baazar Style Retail 25,32,500 (-) 0.3%  3.4%

Jeevan Deep Vishawakarma

Jeevan Deep Vishawakarma

First Published: Apr 18, 2025 10:40 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ