NUVAMA ने स्टॉक को BUY रेटिंग देते हुए 1708 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, CLSA ने OUTPERFORM रेटिंग देते हुए 1650 रुपए का टारगेट दिया है
RIL news : मुकेश अंबानी की लीडरशिप वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयरों में 28 अप्रैल को इंट्राडे में 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिला और यह निफ्टी 50 इंडेक्स की टॉप गेनर बन कर उभरी है। 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी की आय अनुमान से बेहतर रही है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2.4 फीसदी बढ़कर 19,407 करोड़ रुपये रहा है। कम मूल्यह्रास, ब्याज और टैक्स दर के चलते कंपनी का मुनाफा उम्मीद से बेहतर रहा है। इस अवधि में कंपनी की आय सालाना आधार पर 8.8 फीसदी बढ़कर 2.88 लाख करोड़ रुपए रही है। डिजिटल, रिटेल और ऑयल टू केमिकल कारोबार में मजबूती से कंपनी की आय में मजबूती देखने को मिली है।
नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने रिलायंस पर अपने टारगेट में बढ़त कर दी है। अच्छे नतीजों के बाद आज इंट्राडे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर एनएसई पर 4 फीसदी बढ़कर 1,350.5 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए, जो 17 जनवरी 2025 के बाद से इसकी सबसे बड़ी बढ़त है।
आरआईएल के शेयरों में तेजी की मुख्य वजह कंपनी की टेलीकॉम शाखा रिलायंस जियो का शानदार प्रदर्शन और आउटलुक है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान जियो के EBITDA में 21 फीसदी की सालाना ग्रोथ देखने को मिल सकती है। रिलायंस जियो को टैरिफ बढ़ोतरी,वायरलेस में बढ़ती हिस्सेदारी, होम और एंटरप्राइज बिजनेस में तेजी का फायदा मिलेगा।
जापान की नोमुरा होल्डिंग्स ने कुछ ऐसे अहम ट्रिगर्स का उल्लेख किया है,जो निकट भविष्य में रिलायंस इंडस्ट्रीज के ग्रोथ को बढ़ावा देंगे। उसका कहना है कि कंपनी को न्यू एनर्जी कारोबार के विस्तार,जियो की टैरिफ बढ़ोतरी और जियो संभावित आईपीओ/लिस्टिंग से फायदा होगा। इनसे आरआईएल के लिए वैल्यू अनलॉकिंग होगी।
जेफरीज ने आरआईएल के लिए टारगेट प्राइस 1660 रुपए दिया है और स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरजे का कहना है कि कंपनी की कंसोलीडेटेड EBITDA, JEFe से थोड़ा आगे रहा है। जबकि रिटेल/O2C 4%/2% आगे रहा है। कोर रिटेल में 15.6% की बढ़त हुई है क्योंकि 'स्ट्रीमलाइनिंग' पूरी हो गई है। जियो की सुधरती FCF प्रोफ़ाइल और होम ब्रॉडबैंड ट्रैक्शन पॉजिटिव रहे हैं। O2C के मुनाफे को रिफाइनिंग से सपोर्ट मिला है।, हालांकि, वित्त वर्ष 2026 की आउटलुक कमजोर है। रिटेल में आगे ग्रोथ की उम्मीद है। टैरिफ ग्रोथ और Jio की संभावित लिस्टिंग वित्त वर्ष 2026 के लिए अच्छे ट्रिगर हो सकते हैं।
दूसरे ब्रोकरेज हाउसों की बात करें तो NUVAMA ने स्टॉक को BUY रेटिंग देते हुए 1708 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, CLSA ने OUTPERFORM रेटिंग देते हुए 1650 रुपए का टारगेट दिया है। MORGAN STANLEY ने ओवरवेट रेटिंग देते हुए 1606 रुपए का लक्ष्य दिया है। JPMORGAN ने भी ओवरवेट रेटिंग देते हुए 1530 रुपए का लक्ष्य दिया है। जबकि मैक्वायरी ने OUTPERFORM रेटिंग देते हुए 1500 रुपए का लक्ष्य दिया है। जबकि मैक्वायरी में
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
टिप्पणियाँ