हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सआईपीएलRR vs LSG: राजस्थान और लखनऊ के बीच आज का दूसरा मैच, जानें प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
RR vs LSG Match Preview: आईपीएल 2025 में आज का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा. यहां जानें इस मुकाबले की A टू Z डिटेल्स.
By : मोहम्मद वाहिद | Updated at : 19 Apr 2025 01:20 PM (IST)
राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
Source : सोशल मीडिया
Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants: आज सुपर सैटरडे है. यानी आज आईपीएल 2025 में दो मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला गुजरात और दिल्ली के बीच दोपहर में खेला जाएगा. फिर शाम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच टक्कर होगी. राजस्थान और लखनऊ का मैच जयपुर के सवाईं मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.
राजस्थान के लिए आईपीएल 2025 अच्छा नहीं बीत रहा है. हालांकि, अभी टीम के पास वापसी का मौका है. इस सीजन राजस्थान ने सात मैच खेले हैं. इस दौरान उन्हें सात मैचों में सिर्फ दो जीत ही नसीब हुई हैं. टीम प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो ऋषभ पंत की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. सात मैचों में लखनऊ ने 4 मुकाबले जीते हैं और तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अगर आज लखनऊ जीत दर्ज कर लेती है तो फिर सीधा दूसरे नंबर पर आ सकती है.
हेड टू हेड
हेड टू हेड में लखनऊ के सामने राजस्थान का पलड़ा काफी भारी है. दोनों टीमों के बीच अभी तक पांच ही मैच हुए हैं, लेकिन इस दौरान चार मैचों में संजू सैमसन की टीम को जीत मिली है. हालांकि, लखनऊ की इस साल टीम काफी अलग है. ऐसे में यह आंकड़े इतना मायने नहीं रखते हैं.
जयपुर के सवाईं मान सिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाईं मान सिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां हाई स्कोरिंग मैच कम देखने को मिलते हैं. गेंद काफी रुक कर यहां आती है. साथ ही पिच स्लो रहती है. बाद में खेलने वाली टीम को यहां फायदा मिलता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे/आकाश मधवाल, संदीप शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर- शुभम दुबे
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- मिशेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप और दिग्वेश सिंह राठी
इम्पैक्ट प्लेयर- रवि बिश्नोई
Published at : 19 Apr 2025 01:20 PM (IST)
भारत के इस शहर में है मोहम्मद अली जिन्ना का बंगला, कीमत जान रह जाएंगे हैरान! अब मोदी सरकार ने लिया ये फैसला
अगर पासपोर्ट में आया इस जगह का नाम तो नहीं मिलेगा अमेरिका का वीजा! ट्रंप सरकार ने बदला बड़ा नियम
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, RR vs LSG हेड टू हेड और जानिए इस ग्राउंड का IPL रिकार्ड्स
कनाडा में इंडियन स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या, बस स्टैंड पर इंतजार कर रही थी हरसिमरत रंधावा

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ