हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीआईपीएलRR VS PBKS: राजस्थान रॉयल्स के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पंजाब किंग्स से मिली करारी हार
राजस्थान रॉयल्स को रविवार को पंजाब किंग्स ने हरा दिया. राजस्थान की यह इस सीजन की 10वीं हार है. इसी के साथ उन्होंने 12 साल पहले बने शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी की है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 18 May 2025 08:50 PM (IST)
राजस्थान रॉयल्स के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स को रविवार को पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. यह उनकी इस सीजन की 10वीं, वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 8वीं हार है. इसी के साथ उन्होंने 12 साल पहले बने शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी की है.
राजस्थान की इस सीजन की चेज करते हुए 8वीं हार है. चेज करते हुए एक आईपीएल के सीजन में सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड पुणे वॉरियर्स इंडिया के नाम है. साल 2012 और 2013 में उन्हें 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. अब राजस्थान ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
राजस्थान का अगला और आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है. अगर वो चेन्नई के खिलाफ चेज करते हैं और मैच हार जाते हैं तो, वो पुणे वॉरियर्स को पीछे छोड़कर ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
राजस्थान को पंजाब किंग्स से 10 रनों से हार मिली. पंजाब के लिए नेहाल वढेरा ने जबदस्त अर्धशतक लगाया. उन्होंने 37 गेंदों में 70 रन बनाए. जिसकी बदौलत पंजाब ने राजस्थान को 220 रनों का लक्ष्य दिया था.
राजस्थान को यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन इसके बावजूद राजस्थान 20 ओवरों में 209 रही बना सकी और मैच 10 रनों से गंवा दिया.
राजस्थान का पूरे सीजन में खराब प्रदर्शन रहा. वो पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. राजस्थान को 13 मैचों में सिर्फ तीन मुकाबलों में ही जीत मिली है. वो 6 अंक के साथ 9वें पायदान पर हैं.
Published at : 18 May 2025 08:50 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
बांग्लादेश एयरपोर्ट से 'शेख हसीना' गिरफ्तार, पुलिस ने हत्या के आरोप में पहुंचाया जेल
दिल्ली-NCR की हवा में सुधार, हटाई गईं GRAP-1 की पाबंदियां
आज IPL में मैच नहीं, प्रीति जिंटा को देख रहे लोग, वायरल हुईं फोटोज-वीडियोज
जयपुर में आई जायसवाल की आंधी, पहले ओवर में ठोके 22 रन; IPL का बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ