हिंदी न्यूज़फोटो गैलरीबॉलीवुडRukhsar Rehman Personal Life: 8 महीने की बच्ची को लेकर ससुराल से भाग गई थी ये एक्ट्रेस, 19 साल की उम्र में झेले इतने दर्द
Rukhsar Rehman Personal Life: पीके जैसी फिल्म में छोट सा रोल करके फेमस हुईं एक्ट्रेस रुखसार रहमान की जिंदगी में बहुत मुश्किलें आईं. वो 19 साल की उम्र में ही मां बन गई थीं.
By : एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | Updated at : 19 May 2025 02:08 PM (IST)
रुखसार रहमान ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. रुखसार रहमान पीके और 83 जैसी फिल्मों में काम किया. रुखसार रहमान आज पॉपुलर फेस बन गई हैं. आइए नजर डालते हैं एक्ट्रेस की जिंदगी पर.
रुखसार रहमान ने 17 साल की उम्र में डेब्यू किया था. वो याद रखेगी दुनिया में नजर आई थीं. इसके अलावा उन्होंने इंतेहा प्यार की भी की. लेकिन उनकी फैमिली ने उनकी एक्टिंग छुड़वाकर उनकी शादी करवा दी थी.
19 साल की उम्र में एक्ट्रेस की शादी हो गई थी और वो एक बच्ची आयशा की मां बन गई थीं. लेकिन एक दिन वो थक हार के ससुराल से भाग गई.
Humans Of Bombay से बातचीत में रुखसार रहमान ने कहा, 'एक रात मैंने थोड़े बहुत कपड़े पैक किए और बेटी के साथ भाग गई. मेरी बेटी 8 महीने की थी, सो रही थी उसे पता ही नहीं था कि उसकी जिंदगी में क्या बदलने वाला था.'
एक्ट्रेस ने बताया, 'मैं खुद से पूछती रही कि क्या मैं सही कर रही हूं? लेकिन मुझे पता था कि मैं सब कुछ कोशिश कर चुकी हूं. जब मेरे पापा ने दरवाजा खोला तो उन्होंने कुछ नहीं पूछा. बस कहा तुम ठीक हो जाओगी.'
रुखसार रहमान ने अपनी जिंदगी दोबारा शुरू करने के लिए एक बुटीक शुरू किया. ताकि वो अपना और बेटी का खर्चा निकाल सके. लेकिन फिर उनकी किस्मत उन्हें दोबारा फिल्मों तक ले आई.
रुखसार ने बताया, 'ऐसे सालों बीते. लेकिन एक दिन मैं बहुत परेशान हो गई और मैं बेटी को पेरेंट्स के पास छोड़कर चली गई. ये सबसे मुश्किल चीज थी. लेकिन मुझे खुद को ढूंढ़ना था अगर मैं अपनी बच्ची वो जिंदगी देना चाहती थी जो वो डिजर्व करती थी.'
रुखसार ने 2005 में छोटे रोल्स से शुरू किया. उन्होंने ऑडिशन दिए, रिजेक्सन झेले. लेकिन हिम्मत नहीं हारी. उन्हें डी, सरकार, पीके, उरी और 83 जैसी फिल्मों से पहचान मिली.
Published at : 19 May 2025 02:08 PM (IST)
Sponsored Links by Taboola
सीमा हैदर ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'गुडन्यूज' जल्द!
भारत-पाकिस्तान राउंड 2? नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी- '2025 में इस्लामिक देश की होगी बर्बादी'
फेसबुक से पटाया, लिव-इन में रहा, एक बेटी हुई, अब बिहार से गिरफ्तार हुआ कोरियाई नागरिक
कौन सा धर्म फॉलो करती हैं ज्योति मल्होत्रा? पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के लगे आरोप

रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ