हिंदी न्यूज़बिजनेसSalary HIke: बस खत्म होने वाला है इंतजार, जानें नए वित्त वर्ष से कितनी बढ़ेगी सैलेरी!
Salary Hike News: डेलॉयट इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2025 के लिए वेतन वृद्धि 8.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो वर्ष 2024 में 9 फीसदी रही थी.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Updated at : 08 Mar 2025 10:46 AM (IST)
Salary Hike News: मार्च का महीना आ चुका है और कंपनियां जल्द ही नए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी का सौगात देने की तैयारी कर रही हैं. एम्पलॉयज को भी इस समय का बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि भारतीय कंपनियां अपने एम्पलॉयज को 8.8 फीसदी तक औसतन सैलेरी हाइक दे सकती हैं. डेलॉयट इंडिया ने एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है.
डेलॉयट इंडिया के मुताबिक, भारतीय कंपनियां वैश्विक और स्थानीय चुनौतियों से निपटते हुए अपने कर्मचारियों की पारिश्रमिक लागत से जुड़े बजट को अनुकूलतम बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं जिससे इस साल औसत वेतन वृद्धि 8.8 प्रतिशत रह सकती है. वित्तीय परामर्श कंपनी डेलॉयट इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2025 के लिए वेतन वृद्धि 8.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है जो वर्ष 2024 में 9 फीसदी रही थी. इसके साथ ही रिपोर्ट कहती है कि 75 प्रतिशत कंपनियां या तो वेतन वृद्धि कम कर देंगी या पिछले वर्ष के समान ही रखेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक, जहां अधिकांश क्षेत्र वेतन वृद्धि को पिछले वर्ष की तुलना में स्थिर या मामूली रूप से कम रखेंगे, वहीं उपभोक्ता उत्पाद क्षेत्र में वेतन वृद्धि बजट में उल्लेखनीय कमी की उम्मीद है.
डेलॉयट इंडिया में पार्टनर प्रखर त्रिपाठी ने कहा, “कंपनियों की आय वृद्धि सुस्त पड़ने से उनका वेतन बजट स्वाभाविक रूप से दबाव में आ रहा है. नियंत्रित छंटनी और मध्यम मुद्रास्फीति कंपनियों को प्रतिभा परिणामों को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किए बिना वेतन वृद्धि को अनुकूलित करने में मदद कर रही है.” उन्होंने कहा, “हालांकि उम्मीद है कि कंपनियों का प्रदर्शन और प्रतिभा विभेदीकरण पर ध्यान बना रहेगा.” डेलॉयट इंडिया टैलेंट आउटलुक-2025 रिपोर्ट सात क्षेत्रों की 500 से अधिक कंपनियों के निर्णयकर्ताओं के बीच किए गए सर्वेक्षण पर आधारित है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनियों के प्रमुख प्रतिभाओं को बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, लेकिन शीर्ष प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी औसत प्रदर्शन करने वालों की तुलना में 1.7 गुना वेतन वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में कुछ कम है. इसमें कहा गया है कि व्यक्तिगत योगदानकर्ता और कनिष्ठ प्रबंधन स्तर के कर्मचारी शीर्ष प्रबंधन स्तर की तुलना में 1.3 गुना वेतन वृद्धि की उम्मीद कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Published at : 08 Mar 2025 10:39 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
गोपालगंज में बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, कहा- 'सारे हिंदू एक हो जाओ, अलग रहे तो...'
'31 मार्च तक छोड़ दें देश', ट्रंप के अंदाज में पाकिस्तान ने किसे दे दिया अल्टीमेटम?
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
AMU में होली खेलने की परमिशन होगी या नहीं? यूनिवर्सिटी प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला
Kia की इस 7-सीटर पर फिदा हुए लोग, 2 लाख के पार पहुंचा बिक्री का आंकड़ा, जानें डिटेल्स

दानिश अलीलोकसभा के पूर्व सांसद
टिप्पणियाँ