Scoda Tubes IPO: अहमदाबाद की कंपनी स्कोडा ट्यूब्स अपना 220 करोड़ रुपये का IPO ला रही है। यह 28 मई को ओपन होगा। क्लोजिंग 30 मई को होगी। एंकर निवेशक 27 मई को बोली लगा सकेंगे। कंपनी स्टेनलेस स्टील ट्यूब और पाइप बनाती है। यह इंजीनियरिंग, तेल और गैस, केमिकल्स, फर्टिलाइजर, पावर, फार्मास्यूटिकल्स, ऑटोमोटिव, रेलवे और ट्रांसपोर्ट जैसी कई इंडस्ट्रीज को सर्विसेज देती है।
Scoda Tubes के पब्लिक इश्यू में केवल नए शेयर रहेंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। इसका मतलब है कि IPO से हासिल होने वाला पूरा पैसा कंपनी के पास जाएगा। इश्यू की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 2 जून तक फाइनल होगा। इसके बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 4 जून को होगी। यह इश्यू अगले सप्ताह मेनबोर्ड सेगमेंट में खुल रहा चौथा IPO होगा। बाकी 3 मेनबोर्ड IPO, Prostarm Info Systems, Aegis Vopak Terminals और Schloss Bangalore (Leela Hotels) हैं।
कैसे इस्तेमाल होगा IPO का पैसा
स्कोडा ट्यूब्स अपने IPO से हासिल होने वाले पैसों में से 77 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सीमलेस और वेल्डेड ट्यूब और पाइप की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए करना चाहती है। 110 करोड़ रुपये बढ़ती वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करने का इरादा है। बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Scoda Tubes IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल इस इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर है।
Scoda Tubes की वित्तीय स्थिति
स्कोडा ट्यूब्स ने अप्रैल-दिसंबर 2024 की अवधि के दौरान 361.2 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 24.9 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए मुनाफा 77 प्रतिशत बढ़कर 18.3 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 31 प्रतिशत बढ़कर 400 करोड़ रुपये हो गया। 21 अक्टूबर 2024 को प्री-IPO राउंड में स्कोडा ट्यूब्स ने 125 रुपये प्रति शेयर के IPO प्राइस पर 44 लाख इक्विटी शेयरों के प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 55 करोड़ रुपये जुटाए थे। प्री-IPO राउंड में मालाबार इंडिया फंड और कार्नेलियन भारत अमृतकाल फंड निवेशक रहे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
टिप्पणियाँ