निफ्टी की वीकली एक्सपायरी को यानी एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 411.97 प्वाइंट्स यानी 0.51% की फिसलन के साथ 80334.81 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.58% यानी 140.60 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 24273.80 पर बंद हुआ था।
Sensex-Nifty Crashed: भारत और पाकिस्तान के बीच भारी तनाव ने स्टॉक मार्केट को तगड़ा झटका दिया है। वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बुरी तरह टूटे हैं और 1 फीसदी से अधिक गिर गए हैं। निफ्टी के किसी भी सेक्टर का इंडेक्स आज ग्रीन नहीं है। स्मॉलकैप और मिडकैप भी औंधे मुंह गिरे पड़े हैं। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.48 लाख करोड़ रुपये घट गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 3.48 लाख करोड़ रुपये डूब गई है। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 879.54 प्वाइंट्स यानी 1.09 फीसदी की गिरावट के साथ 79455.27 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 291.70 प्वाइंट्स यानी 1.20 फीसदी की फिसलन के साथ 23982.10 पर है।
निवेशकों की दौलत में 3.48 लाख करोड़ रुपये की गिरावट
एक कारोबारी दिन पहले यानी 8 मई 2025 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,18,50,596.04 करोड़ रुपये था। आज यानी 19 अगस्त 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,15,01,928.22 करोड़ रुपये पर आ गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 348,667.82 करोड़ रुपये घट गई है।
Sensex के सिर्फ 3 शेयर ग्रीन जोन में
सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें सिर्फ तीन- टाइटन, एलएंडटी और टाटा मोटर्स ही ग्रीन जोन में हैं। वहीं सबसे अधिक गिरावट आज पावरग्रिड, एटर्नल और एचसीएलटेक में है।
14 शेयर एक साल के हाई पर
बीएसई पर आज 2739 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 413 शेयर मजबूत दिख रहे हैं तो 2258 में गिरावट का रुझान है और 68 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 14 शेयर एक साल के हाई और 108 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 33 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 79 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।
टिप्पणियाँ