12 घंटे पहले 1

Share Markets: शेयर बाजार में इन 4 कारणों से लौटी तेजी, सेंसेक्स 800 अंक उछला, निफ्टी पहुंचा 24900 के पार

Share Market Rally: कारोबार के दौरान सबसे अधिक खरीदारी फार्मा, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में देखने को मिली

Share Market Rally: मंगलवार की भारी गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजारों ने आज बुधवार 21 मई को जोरदार वापसी की। शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली, जिससे निवेशकों ने राहत की सांस ली। सेंसेक्स कारोबार में 800 अंकों से अधिक उछल गया। वहीं निफ्टी ने एक बार फिर 24,900 का स्तर पार कर लिया। इस तेजी की वजह से निवेशकों की कुल संपत्ति में लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अधिक खरीदारी फार्मा, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में देखने को मिली।

सेंसेक्स दिन के कारोबार में 835.2 अंक यानी 1.02% की तेजी के साथ 82,021.64 के स्तर तक पहुंचा। वहीं निफ्टी 262.3 अंक यानी 1.06% चढ़कर 24,946.20 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में लौटी इस तेजी के पीछे चार बड़े कारण रहे -

1) फार्मा स्टॉक्स की जोरदार वापसी

फार्मा शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिली। फार्मा सेक्टोरल इंडेक्स में 1.7% की तेजी दर्ज की गई, जबकि मंगलवार को इसमें 1.3% की गिरावट आई थी। सुबह करीब 11:30 बजे तक फार्मा इंडेक्स की 20 में से 18 कंपनियां हरे निशान में कारोबार कर रही थीं। फार्मा कंपनियों के शेयरों में यह तेजी अमेरिका के 'डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेज' के एक बयान के बाद आई, जिसमें उसने हेल्थकेयर लागत को कम करने के लिए एग्जिक्यूटिव ऑर्डर को लागू करने की बात कही है। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह फैसला ब्रांडेड दवाओं को टारगेट करता है और इसका असर जेनेरिक या बायोसिमिलर उत्पादों पर नहीं पड़ेगा। इससे भारतीय फार्मा कंपनियों को राहत मिली है, खासकर उन कंपनियों को जिनकी अमेरिका में बड़ी हिस्सेदारी है।


2) बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में मजबूती

बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, PSU बैंक, और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1% तक की तेजी देखी गई। बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, फेडरल बैंक, HDFC बैंक और ICICI बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 2% तक की उछाल रही। इससे बेंचमार्क इंडेक्सों को भी सपोर्ट मिला।

3) एशियाई बाजारों से मिला पॉजिटिव संकेत

एशियाई शेयर बाजारों में भी आज का तेजी का रुख रहा। साउथ कोरिया का कोस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। इससे ग्लोबल सेंटीमेंट सुधरा और भारतीय बाजारों को भी दिशा मिली।

4) तकनीकी मजबूती और निफ्टी का 24,900 पार करना

टेक्निकल एनालिस्ट्स का कहना है कि निफ्टी ने आज का कारोबार 24,788 के अहम स्तर से ऊपर किया, जिससे पूरे दिन का मोमेंटम बनाए रखने में मदद की। एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक, इस स्तर से अगर निफ्टी इस स्तर के ऊपर टिकता है तो अगले कुछ सत्रों में 24,906, 25,129, और 25,247 तक का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं नीचे की ओर 24,050 का स्तर बाजार के लिए 200-दिनों के मूविंग एवरेज के रूप में अहम सपोर्ट जोन बना हुआ है। PL कैपिटल ने कहा कि 25,000 से ऊपर का मजबूत ब्रेकआउट आने वाले दिनों में तेजी का नया दौर शुरू कर सकता है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ