7 घंटे पहले 2

Stock Market holiday: 1 मई को महाराष्ट्र दिवस पर क्या बंद हैं BSE और NSE? यहां जानें डिटेल

Stock Market holiday: शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार ( 1 मई 2025) को ट्रेडिंग नहीं होगी। यह अवकाश महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में घोषित किया गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), दोनों पर यह अवकाश सभी सेगमेंट- इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) में प्रभावी रहेगा।

MCX में शाम को खुलेगा बाजार

कमोडिटी बाजार की बात करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) 1 मई को सुबह के सत्र (9:00 AM से 5:00 PM) में बंद रहेगा। लेकिन, शाम का सत्र (5:00 PM से 11:30 PM) सामान्य रूप से संचालित किया जाएगा। निवेशक इस दौरान सोना, चांदी, क्रूड ऑयल और अन्य कमोडिटी में ट्रेड कर सकेंगे।

2 मई से सामान्य कारोबार बहाल

एक दिन के ब्रेक के बाद NSE और BSE पर नियमित ट्रेडिंग शुक्रवार, 2 मई 2025 से फिर शुरू होगी। 1 मई को शेयर बाजार में बंदी NSE के 2025 के छुट्टियों कैलेंडर में शामिल 14 निर्धारित बाजार अवकाश में से एक है।

महाराष्ट्र दिवस: राज्य गठन की वर्षगांठ

महाराष्ट्र की स्थापना 1 मई 1960 को हुई थी। यही वजह है कि 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर राज्य भर में आधिकारिक समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड का आयोजन किया जाता है।

आगामी बाजार अवकाश (2025)

इस साल यानी 2025 में अभी शेयर बाजार के कई निर्धारित अवकाश हैं। इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स को इनके बारे में जानना जरूरी है, ताकि वे उसी हिसाब से अपनी प्लानिंग कर सकें:

  • स्वतंत्रता दिवस – शुक्रवार, 15 अगस्त
  • गणेश चतुर्थी – बुधवार, 27 अगस्त
  • गांधी जयंती – गुरुवार, 2 अक्टूबर
  • दीवाली (लक्ष्मी पूजन व बलिप्रतिपदा) – मंगलवार-बुधवार, 21–22 अक्टूबर
  • प्रकाश गुरुपर्व – बुधवार, 5 नवंबर
  • क्रिसमस – गुरुवार, 25 दिसंबर
पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ