3 दिन पहले 1

Stock Market Live Updates: गिफ्टी निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की चाल

Get App

FEBRUARY 21, 2025/

8:28 AM

Stock Market Live Updates: भारतीय बाजारों के लिए कमजोर संकेत मिल रहा। FIIs की कैश में बिकवाली की। गिफ्टी निफ्टी 70 अंक नीचे कामकाज कर रहा है। एशियाई बाजारों में नरमी। उधर वॉलमॉर्ट के कमजोर गाइडेंस से अमेरिकी बाजारों में कल तेज गिरावट आई। डाओ जोंस 450 प्वाइंट से ज्यादा टूटा है

Story continues below Advertisement

Stock Market Live Updates: भारतीय बाजारों के लिए कमजोर संकेत मिल रहा। FIIs की कैश में बिकवाली की। गिफ्टी निफ्टी 70 अंक नीचे कामकाज कर रहा है। एशियाई बाजारों में नरमी। उधर वॉलमॉर्ट के कमजोर गाइडेंस से अमेरिकी बाजारों में कल तेज गिरावट आई। डाओ जोंस 450 प्वाइंट से ज्यादा टूटा है। इस बीच बर्मन परिवार को रेलिगेयर का मैनेजमेंट कंट्रोल मिला । कंपनी में प्रोमोटर्स का दर्जा मिला ।  ओपन ऑफर

Stock Market Live Updates: बर्मन परिवार को रेलिगेयर का मैनेजमेंट कंट्रोल मिला । कंपनी में प्रोमोटर्स का दर्जा मिला । ओपन ऑफर के बाद बर्मन ग्रुप की 25.16% हिस्सेदारी हुई ।

FEBRUARY 21, 2025

8:28 AM

IST

Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 22,800-22,850 पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 22,725-22,800 पर है। एक बार फिर, 22,725 के SL के साथ 22,800 पर खरीदारी काम कर सकती है। एक दिन ये स्ट्रैटेजी फेल होगी लेकिन वो चलेगा। पहला रजिस्टेंस 22,950-23,000 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,050-23,200 पर है। 23,200 के ऊपर निफ्टी बंद हुआ तो बड़ी शॉर्टकवरिंग संभव है। 23,750 के ऊपर निफ्टी बंद हुआ तो बड़ी गिरावट संभव है।

FEBRUARY 21, 2025

8:24 AM

IST

Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि पहला रजिस्टेंस 49,400-49,500 (10 and 20 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 49,800-50,000 पर है जबकि पहला सपोर्ट 49,100-49,200 पर है। बड़ा सपोर्ट 48,800-49,000 पर है। रिटेल ट्रेडर्स के लिए निफ्टी बैंक को ट्रेड करना नामुमकिन है। निफ्टी बैंक में बहुत तेजी से 800-1000 अंकों का मूव आ रहा है।

FEBRUARY 21, 2025

8:19 AM

IST

Stock Market Live Updates:बर्मन परिवार बना रेलिगेयर का प्रोमोटर

बर्मन परिवार को रेलिगेयर का मैनेजमेंट कंट्रोल मिला । कंपनी में प्रोमोटर्स का दर्जा मिला । ओपन ऑफर के बाद बर्मन ग्रुप की 25.16% हिस्सेदारी हुई । मैनेजमेंट कंट्रोल के बाद कहा रेलिगेयर को मजबूत बनाने और लंबे समय के VALUE CREATION की दिशा में काम करेंगे।

FEBRUARY 21, 2025

8:18 AM

IST

Stock Market Live Updates:टी स्टील में टाटा स्टील ने बढ़ाई हिस्सेदारी

टाटा स्टील ने अपनी सिंगापुर यूनिट T STEEL HOLDINGS में हिस्सेदारी बढ़ाई। 2603 करोड़ रुपये में 191 करोड़ शेयर खरीदे । पिछले साल भी कंपनी ने T स्टील में हिस्सेदारी बढ़ाई थी।

FEBRUARY 21, 2025

8:02 AM

IST

Stock Market Live Updates:फोनपे की IPO लाने की तैयारी

फिनटेक दिग्गज फोनपे ने IPO लाने की तैयारी शुरू की । कंपनी ने एक बयान में भारत में पब्लिक कंपनी बनने का इरादा जताया। हालांकि अभी कोई TIMELINE नहीं दिया।

FEBRUARY 21, 2025

8:01 AM

IST

Stock Market Live Updates:20 फरवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

भारतीय बाजार 20 फरवरी को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। आज निफ्टी 22,900 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। आईटी और बैंकों को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिली। ब्रॉडर इंडेक्सों में खरीदारी ने भी इंट्राडे नुकसान की भरपाई करने में मदद की। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 203.22 अंक या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 75,735.96 पर और निफ्टी 19.75 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 22,913.15 पर बंद हुआ

FEBRUARY 21, 2025

8:00 AM

IST

मार्केट लाइव ब्लॉग

सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ