Stock Market Live Updates: भारतीय बाजारों के लिए संकेत अच्छे हैं। FIIs की कैश में लगातार दसवें दिन खरीदारी देखने को मिल रहा। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रहा है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रहा। कल अमेरिका में भी अच्छी तेजी दिखी। लगातार छठे दिन S&P 500 उछला
Story continues below Advertisement
Stock Market Live Updates: भारतीय बाजारों के लिए संकेत अच्छे हैं। FIIs की कैश में लगातार दसवें दिन खरीदारी देखने को मिल रहा। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रहा है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रहा। कल अमेरिका में भी अच्छी तेजी दिखी। लगातार छठे दिन S&P 500 उछला। नैस्डैक ने दो अप्रैल के बाद के गिरावट की तकरीबन पूरी भरपाई की है। इस बीच अनुमान के आसपास चौथी तिमाही में ब
Stock Market Live Update: वौलेटिलिटी के बीच बाजार में सपाट कामकाज हो रहा है। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों फ्लैट नजर आ रहे हैं।
APRIL 30, 2025
/
9:42 AM
IST
Stock Market Live Update: कंसोलिडेशन मूड में बाजार
वीकली एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 24350 के करीब फ्लैट नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी भी एक छोटी रेंज में कामकाज कर रहा है। मिडकैप में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। INDIA VIX करीब 3% ऊपर कामकाज कर रहा है।
APRIL 30, 2025
/
9:19 AM
IST
Stock Market Live Update: सेंसेक्स 170 अंक टूटा , निफ्टी 24300 के नीचे खुला
बाजार की शुरुआत 30 अप्रैल को गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 171.18 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 80,105.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी55.30 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 24,274.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा
APRIL 30, 2025
/
9:05 AM
IST
Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त
प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 169.57 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 80,457.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 153.65 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 24,489.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा
APRIL 30, 2025
/
8:42 AM
IST
Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति
अनुज सिंघल ने कहा कि आज की बेसिक रेंज 24,250-24,450 पर है जबकि खरीदारी का जोन 24,250-24,300 पर है और इसके लिए स्टॉप लॉस 24,200 पर लगाए। बिकवाली का जोन 24,400-24,450पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 24,500 पर लगाए। अगर 24,200 या 24,500 टूटा तो ट्रेंडिंग चाल संभव है । आज जो भी करें वो अगले हफ्ते के ऑप्शंस के जरिये करें। आज के ऑप्शंस में दांव लगाना जुआ होगा।
APRIL 30, 2025
/
8:40 AM
IST
Stock Market Live Updates: बैंक निफ्टी पर रणनीति
अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 55,200-55,300 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 54,800-55,000 पर है। पहला रजिस्टेंस 55,500-55,600 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 55,800-56,000 पर है। खरीदारी का जोन 55,000-55,200 पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 54,800 पर लगाए। बिकवाली का जोन 55,700-55,900 पर है इसके लिए स्टॉप लॉस 56,050 पर लगाए।
APRIL 30, 2025
/
8:29 AM
IST
Stock Market Live Updates: अनुमान से बेहतर BPCL के नतीजे
चौथी तिमाही में BPCL के नतीजे अनुमान से कही बेहतर रहे। मुनाफा 31% तो रेवेन्यू दो परसेंट घटा है। कंपनी के EBITDA और मार्जिन में सुधार दिखा। वहीं इंडिया मार्ट का Q4 प्रॉफिट 81% बढ़ा है। मार्जिन में भी बढ़त दिखी।
APRIL 30, 2025
/
8:13 AM
IST
Stock Market Live Updates: 29 अप्रैल को कैसे रही थी बाजार की चाल
बाजार में आज 29 अप्रैल को सुस्त कारोबार हुआ और किसी बड़े ट्रिगर के अभाव सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 70.01 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 80,288.38 पर और निफ्टी 7.45 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 24,335.95 पर बंद हुआ।
APRIL 30, 2025
/
8:11 AM
IST
Stock Market Live Updates: आज आएंगे वायदा की 9 कंपनियों के नतीजे
आज फेडरल बैंक और बंधन बैंक के Q4 नतीजे आएंगे। फेडरल बैंक की ब्याज से कमाई 9% बढ़ सकता है । नेट इंटरेस्ट मार्जिन स्टेबलरह सकते हैं । वहीं एक्साइड और इंडस टावर समेत वायदा की 7 दूसरी कंपनियों के नतीजों का इंतजार रहेगा।
APRIL 30, 2025
/
8:04 AM
IST
Stock Market Live Updates: अनुमान के करीब बजाज फाइनेंस का मुनाफा
अनुमान के आसपास चौथी तिमाही में बजाज फाइनेंस के नतीजे रहे। मुनाफा 19% तो ब्याज से कमाई 22% बढ़ी है। कंपनी ने एक पर 4 बोनस शेयर के साथ एक शेयर को दो शेयर में SPLIT करने का एलान किया। वहीं बजाज फिनसर्व का मुनाफा और रेवेन्यू 14% बढ़ा। कंपनी का AUM 4 लाख करोड़ के पार हुआ।
APRIL 30, 2025
/
8:03 AM
IST
Stock Market Live Updates: इंडसइंड बैंक के MD और CEO का इस्तीफा
इंडसइंड बैंक के MD और CEO सुमंत कठपालिया ने इस्तीफा दिया। कहा-मौजूदा संकट की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए फैसला किया। इसके पहले बैंक के डिप्टी CEO अरुण खुराना ने भी पद छोड़ा था।
APRIL 30, 2025
/
8:03 AM
IST
मार्केट लाइव ब्लॉग
सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।
टिप्पणियाँ