10 घंटे पहले 1

Stock Market Live Updates: सेंसेक्स 360 अंक टूटा, निफ्टी 24,600 के नीचे, रियल्टी, बैंक शेयरों में दबाव

Stock Market Live Updates:बैंक, आईटी, रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में कामकाज कर रहें हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। JSW Steel, Hero MotoCorp, Tata Motors, Tech Mahindra, Apollo Hospitals निफ्टी के टॉप गेनर हैं

Story continues below Advertisement

Stock Market Live Updates:बैंकिंग शेयरों में दबाव से बाजार शुरुआती बढ़त कायम नहीं रख पाया। निफ्टी 80 प्वाइंट की गिरावट के साथ 24600 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी 250 प्वाइंट फिसला है हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप तेजी के साथ लगातार चौथे दिन OUTPERFORM कर रहे हैं । इस बीच सीमेंट शेयरों में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। 3% से ज्यादा तेजी के साथ श्रीसीमेंट वायदा का टॉप गेनर बना। साथ

Stock Market Live Updates:मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद जेफरीज, सीएलएसए और सिटी समेत कम से कम 9 ब्रोकरेज फर्मों ने टाटा स्टील का एक साल का टारगेट प्राइस बढ़ाया है।

MAY 15, 2025

9:41 AM

IST

Stock Market Live Updates:बैंकिंग शेयरों में दबाव, बाजार फिसला

बैंकिंग शेयरों में दबाव से बाजार शुरुआती बढ़त कायम नहीं रख पाया। निफ्टी 80 प्वाइंट की गिरावट के साथ 24600 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी 250 प्वाइंट फिसला है हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप तेजी के साथ लगातार चौथे दिन OUTPERFORM कर रहे हैं ।

MAY 15, 2025

9:38 AM

IST

Stock Market Live Updates: Berger Paints पर एचएसबीसी की राय

एचएसबीसी ने बर्जर पेंट्स पर राय देते हुए कहा कि चौथी तिमाही में लगातार ग्रोथ और मार्जिन में सुधार देखने को मिला। उनका मानना है कि इंडस्ट्री में वॉल्यूम वृद्धि में सुधार हो सकता है। यदि मूल्य निर्धारण डिसीप्लीन बना रहता है, तो ग्रोथ संबंधी चिंताएं और कम हो सकती हैं। निरंतर प्रतिस्पर्धी दबावों के बावजूद, कंपनी ने अपने 15-17% EBITDA मार्जिन बैंड को दोहराया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 620 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

MAY 15, 2025

9:17 AM

IST

Stock Market Live Updates:सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट रही ओपनिंग

बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 88.70 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 81,239.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 29.10 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 24,637.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा

MAY 15, 2025

9:05 AM

IST

Stock Market Live Updates:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 76.74 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 81,407.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 14.15अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 24,681.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा

MAY 15, 2025

9:00 AM

IST

Stock Market Live Updates: आज किन कंपनियों के नतीजे?

F&O से आज CESC, Crompton Consumer, JSW Energy, LIC Housing, Finance, NCC, Page Industries, Patanjali Foods, PB Fintech और Tube Investments के नतीजे जारी होंगे। कैश सेगमेंट से आज Abbott India, Arvind, Balrampur chini, Cochin Shipyard, Godfrey Philips, Godrej Industrie, Inox India, ITC Hotels, LT Foods, Pricol, SKF India, Solara Active Pharma समेत अन्य कंपनियों के नतीजे जारी होंगे।

MAY 15, 2025

8:56 AM

IST

Stock Market Live Updates:Tata Steel पर ब्रोकरेज फर्मों का क्या है रुझान?

मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद जेफरीज, सीएलएसए और सिटी समेत कम से कम 9 ब्रोकरेज फर्मों ने टाटा स्टील का एक साल का टारगेट प्राइस बढ़ाया है। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा दोगुने से अधिक बढ़कर उम्मीद से अधिक ₹1,201 करोड़ पर पहुंच गया और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 0.50 फीसदी सुधरकर 11.7% पर पहुंच गया। सीएनबीसी-टीवी18 के एनालिस्ट पोल के मुताबिक टाटा स्टील को ₹1,080 करोड़ के शुद्ध मुनाफे का अनुमान था। पोल में ₹56,412 करोड़ के रेवेन्यू का अनुमान लगाया गया था जबकि वास्तव में कंपनी को ₹56,218 करोड़ का रेवेन्यू हुआ था।

MAY 15, 2025

8:40 AM

IST

Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

इस बीच निफ्टी के लिए सबसे अहम सपोर्ट जोन 24,500-24,550 पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट जोन 24,750-24,800 पर है। खरीदारी का जोन 24,550-24,600 पर है इसके लिए SL 24,500 पर लगाए। वहीं बिकवाली का जोन 24,750-24,800 पर है, इसके लिए SL 24,850 पर लगाए। 24,800 के ऊपर निफ्टी टिका तो कॉल के जरिए ट्रेड करें। 24,500 के ऊपर निफ्टी फिसला तो पुट के जरिए ट्रेड करें।

MAY 15, 2025

8:35 AM

IST

Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक ट्रेड करने जैसा बिलकुल नहीं है। निफ्टी बैंक की रेंज 54,500-55,500 पर है। परसों 55,500 को रिजेक्ट किया, कल 54,500 पर सपोर्ट लिया। आज शायद 55,000 के आसपास शुरुआत हो। 1000 अंकों की रेंज को स्मार्ट तरीके से ट्रेड करें। सपोर्ट के पास लेना है और रजिस्टेंस के पास बेचना है। बड़ी ट्रेड 54,500 के नीचे या 55,500 के ऊपर मिलेगी।

MAY 15, 2025

8:28 AM

IST

Stock Market Live Updates:जुबिलेंट फूड के अच्छे नतीजे

चौथी तिमाही में Jubilant Food ने शानदार नतीजे पेश किए। मुनाफा 93% बढ़कर 49 करोड़ पर पहुंचा है। रेवेन्यू और EBITDA में 19% का उछाल आया। मार्जिन में भी सुधार दिखा है।

MAY 15, 2025

8:19 AM

IST

Stock Market Live Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि दो दिनों की उठापटक के बाद आज निफ्टी एक सीमित दायरे में कारोबार करता दिखा। बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। निफ्टी अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। तेज बढ़त के बाद बाजार में कंसोलीडेशन हो रहा है जो इस बात का संकेत है कि बाजार अगला तेजी से पहले अपनी सांसें भर रहा है। जब तक निफ्टी 24,400 के अहम सपोर्ट स्तर से ऊपर रहेगा, तब तक तेजड़िये बाजार पर अपनी पकड़ बनाए रखेंगे। निकट अवधि में निफ्टी 24,850-25,000 की रेंज की ओर बढ़ सकता है। हालांकि, 24400 से नीचे की गिरावट इस ऊपर की ओर बढ़ने की गति को धीमा कर सकती है और आगे कंसोलीडेशन हो सकता है।

MAY 15, 2025

8:11 AM

IST

Stock Market Live Updates:43% बढ़ा मुथूट फाइनेंस का मुनाफा

चौथी तिमाही में मुथूट फाइनेंस का मुनाफा 43% बढ़ा है। ब्याज से कमाई में 36% का उछाल आया। कंपनी का Consolidated Loan AUM 37% बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है। वहीं अपोलो टायर का प्रॉफिट 48% घटा है और मार्जिन पर तगड़ी मार पड़ी।

MAY 15, 2025

7:56 AM

IST

Stock Market Live Updates: 14 मई को कैसी रही थी बाजार की चाल

14 मई को वोलेटाइल कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए । कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 182.34 अंक या 0.22 फीसदी बढ़कर 81,330.56 पर और निफ्टी 88.55 अंक या 0.36 फीसदी बढ़कर 24,666.90 पर बंद हुआ

MAY 15, 2025

7:54 AM

IST

Stock Market Live Updates: टाटा पावर का मुनाफा 25% बढ़ा

चौथी तिमाही में टाटा पावर का मुनाफा 25% बढ़ा। EBITDA में 39% का उछाल आया। मार्जिन में भी अच्छी बढ़त दिखी। वहीं फ्यूल कॉस्ट घटने से डबल से ज्यादा बढ़ा टोरंट पावर का प्रॉफिट। रेवेन्यू में हल्की नरमी जबकि मार्जिन में सुधार दिखा।

MAY 15, 2025

7:52 AM

IST

Stock Market Live Updates:आयशर मोटर्स का मुनाफा, आय अनुमान से ज्यादा

चौथी तिमाही में आयशर मोटर्स के मुनाफे में 27 परसेंट तो आय में 23 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है। दोनों आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे। मार्जिन अनुमान से कम रहा।मार्जिन ढाई परसेंट की गिरावट आई।

MAY 15, 2025

7:49 AM

IST

Stock Market Live Updates: 5 हफ्ते निचले स्तर पर गोल्ड कीमतें

ट्रेड डील में तेजी से सेफ हेवेन की डिमांड घटी है। सोने की कीमतों में 2 परसेंट की गिरावट आई। 5 हफ्ते के निचले स्तर पर भाव पहुंचा है। COMEX GOLD 3,200 डॉलर के नीचे फिसला है। घरेलू बाजार में भाव करीब 92000 पहुंचा है। वही क्रूड में भी करीब डेढ़ परसेंट का दबाव रहा।

MAY 15, 2025

7:48 AM

IST

मार्केट लाइव ब्लॉग

सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ