14 घंटे पहले 1

Stock Market Strategy: बाजार का टेक्सचर काफी खराब, मौजूदा स्विंग में 21,800-22,000 तक फिसल सकता है निफ्टी- अनुज सिंघल

अनुज सिंघल ने कहा कि एक बात मैं सुन रहा हूं कि इन स्तरों पर मत बेचिए। यह सबसे खराब रणनीति होगी

Stock Market Strategy:  अनुज सिंघल ने कहा कि जैसे Bull मार्केट में कहीं भी खरीदने पर पैसा बनता है वैसे ही bear मार्केट में कहीं भी बेचकर पैसा बनता है। कल की market breadth काफी खराब थी। कल सिर्फ एक्सपायरी के चलते निफ्टी को मैनेज किया गया। बाजार का टेक्सचर अब काफी खराब है। काफी लोग इस उम्मीद में जी रहे हैं कि कहीं तो निफ्टी रुकेगा। Bull मार्केट में overbought नहीं होता, bear मार्केट में oversold नहीं होता। एक ही स्ट्रैटेजी है जब तक मार्केट ना कहे लॉन्ग नहीं करें। शॉर्ट करके भी पैसा बनाता है, मार्केट के टेक्चर का सम्मान करें। आज से मार्च सीरीज की शुरुआत हुई। निफ्टी में तीन महीने के औसत 81% से ज्यादा 84% रोलओवर रहा।

CNBC-आवाज़ पर लगातार India vs China थीम की बात हुई है। भारत से जितना पैसा निकला, उतना ही चीन में गया। चीन का बाजार अभी भी FIIs को आकर्षक लगता है। चीन का बाजार भारत से भी बड़ा और काफी सस्ता है। अब चीन के बाजार में मोमेंटम है। सोचिए आप एक फंड मैनेजर हैं और आपको पास 2 शेयर हैं 1 शेयर 10% और और दूसरा 10% नीचे है। आपका निवेशक क्या कहेगा? ये 10% नीचे वाले को हटाओ। ग्लोबल फंड्स के साथ अब यही हो रहा है । काफी फंड्स ना चाह कर भी चीन में निवेश कर रहे हैं। क्योंकि अगर नहीं करेंगे तो भारी underperformance हो रही है ।

पोर्टफोलियो निवेशक क्या करें?

अनुज सिंघल ने कहा कि एक बात मैं सुन रहा हूं कि इन स्तरों पर मत बेचिए। यह सबसे खराब रणनीति होगी। इन स्तरों पर सिर्फ कुछ शेयरों को मत बेचिए । काफी स्टॉक्स को आप इन स्तरों पर भी बेच सकते हैं। मिडकैप स्मॉलकैप में सिर्फ मत बेचिए कि वो हाई से कितने गिरे हैं। गिरने से पहले कितने चले थे यह भी तो देखें। कुछ शेयर 10x होने के बाद अगर 40% भी गिरे तो क्या वो सस्ते हो गए?शेयर वो लीजिए जहां earnings शेयरों से ज्यादा बढ़ी हो या शेयर वो लीजिए जो जून 2024 के स्तरों के ऊपर हैं। मतलब सिर्फ तकनीकी और फंडामेंटली मजबूत शेयरों में रहिए। आंख बंद करके लेने वाला समय भी आएगा, लेकिन इस समय थोड़ा धैर्य रखिए।

निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि STBT ट्रेडर्स खुलते ही मुनाफा बुक कर सकते हैं। निफ्टी के 21,400 के बड़े सपोर्ट पर खुलने की उम्मीद है। पोजिशनल शॉर्ट्स पर स्टॉप लॉस ट्रेल करके कैरी किया जा सकता है। निफ्टी के लिए नया ट्रेलिंग स्टॉप लॉस 22,600 पर होगा। अगर आज भी दिन के निचले स्तर पर बंद हुए तो ट्रेलिंग स्टॉप लॉस फिर बदला जा सकता है। मौजूदा स्विंग में निफ्टी 21,800-22,000 तक फिसल सकता है। निफ्टी का पहला सपोर्ट 22,400 पर है जबकि अगला सपोर्ट 22,200 पर है। इस बाजार में अब कोई लेवल आधारित रजिस्टेंस नहीं है। इस बाजार में सेंटिमेंट आधारित रजिस्टेंस है। जहां रैली फेल हो वहां बेचने की रणनीति जारी रखें।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

बैंक निफ्टी एक बार फिर जनवरी और फरवरी के निचले स्तर 48,000 तक फिसल सकता है। 48,000 के बाद अगला बड़ा सपोर्ट 47,000 पर आएगा। जैसे निफ्टी का शुरुआती प्वाइंट 21,800 था, वैसे बैंक निफ्टी के लिए 47,000 था। दिक्कत ये है कि बीच-बीच में ताकतवर शॉर्ट कवरिंग भी हो सकती है। शॉर्ट करके कैरी करने वालों का ही पैसा बन रहा है। इंट्रा-डे में मार्केट शॉर्ट्स को इतना रिवॉर्ड नहीं कर रहा है। कल भी सुबह एक रैली हुई जो बंद होते-होते फेल हो गई। जहां रैली फेल हो वहां शॉर्ट ट्रेड लें।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ