घरेलू मोर्चे पर निवेशक आज के सेशन में बाजार बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और ट्रेंट जैसी कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों पर नज़र रख सकते हैं।
Last Updated- April 29, 2025 | 8:29 AM IST
Stock Market Today, 29 April: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार सोमवार की बढ़त को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार (29 अप्रैल) को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त में खुल सकते है। निफ्टी 50 इंडेक्स के प्रदर्शन का शुरुआती संकेतक गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 07:25 बजे 26 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 24,478 पर था। यह बाजार में हरे निशान में खुलने का संकेत देता है।
इससे पहले सोमवार को बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में हैवी वेटेज रखने वाली कंपनियों के शेयर में खरीदारी से बाजार को बूस्ट मिला। इससे सेंसेक्स 1005.84 या 1.27% चढ़कर 80,218.37 पर बंद हुआ। निफ्टी-50 भी जोरदार तेजी के साथ 289 अंक या 1.20% बढ़कर 24,328.50 पर क्लोज हुआ।
वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता के बीच भारत सहित दुनिया भर के देश अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। जबकि निवेशक कंपनियों की आय पर टैरिफ के प्रभाव को समझने के लिए मार्च तिमाही के नतीजों का विश्लेषण कर रहे हैं।
घरेलू मोर्चे पर बाजार बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और ट्रेंट जैसी कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों पर नज़र रख सकते हैं। साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से नए सिरे से खरीदारी की दिलचस्पी भी देखने को मिल सकती है। पिछले नौ कारोबारी सत्रों में उन्होंने ₹34,941 करोड़ मूल्य के घरेलू शेयर खरीदे हैं।
वैश्विक बाजारों से क्या संकेत?
वॉल स्ट्रीट इंडेक्सिस ने उतार-चढ़ाव भरे सेशन को सकारात्मक नोट पर समाप्त किया। एसएंडपी 500 में 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 5,528.75 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट में 0.1 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 17,366.13 पर बंद हुआ। डॉव जोन्स 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,227.59 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 से जुड़े फ्यूचर्स 0.08 प्रतिशत चढ़े। जबकि नैस्डैक 100 वायदा 0.11 प्रतिशत और डॉव जोन्स फ्यूचर्स 0.05 प्रतिशत चढ़ा।
एशियाई बाजारों में आज बढ़त देखने को मिल रही है। ऑस्ट्रेलिया के एसएंडपी/एएसएक्स 200 में 0.56 प्रतिशत की बढ़त रही तथा दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.27 प्रतिशत की बढ़त रही। जापानी बाजार सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद है।
First Published - April 29, 2025 | 8:20 AM IST
टिप्पणियाँ