8 घंटे पहले 1

Stock Markets: मुकेश अग्रवाल, आशीष कचोलिया, आकाश भंसाली जैसे दिग्गज निवेशकों को भी मार्च तिमाही में हुआ बड़ा लॉस

स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की वैल्यू करीब 6.6 फीसदी तक कम हुई है। उनके पोर्टफोलियो की कुल वैल्यू 68,180 करोड़ से घटकर 57,629 करोड़ रुपये रह गई।

अगर स्टॉक मार्केट में हुए नुकसान से आप निराश हैं तो आपको नहीं होना चाहिए। मुकेश अग्रवाल, आशीष कचोलिया, आकाश भंसाली और सुनील सिंघानिया जैसे दिग्गज निवेशकों को भी मार्च तिमाही में बड़ा लॉस हुआ है। दिसंबर तिमाही के मुकाबले मार्च तिमाही में उनके इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो की वैल्यू 8-15 फीसदी तक घटी है। स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की वैल्यू करीब 6.6 फीसदी तक कम हुई है। उनके पोर्टफोलियो की कुल वैल्यू 68,180 करोड़ से घटकर 57,629 करोड़ रुपये रह गई है।

मार्च तिमाही में मिडकैप-स्मॉलकैप सूचकांक में बड़ी गिरावट

मार्च तिमाही में स्टॉक मार्केट्स में काफी उतारचढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, Sensex और Nifty में इस दौरान सिर्फ 0.5 से 0.9 फीसदी की गिरावट आई। लेकिन, कई इंडिविजुअल शेयरों की कीमतें काफी गिर गईं। BSE Midcap इंडेक्स को 10.6 फीसदी क्रैश कर गया, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 15.5 फीसदी लुढ़का। इसकी बड़ी वजह इंडियन मार्केट्स में फॉरेन इनवेस्टर्स की बिकवाली रही। इस दौरान उन्होंनमे 1.18 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1.86 लाख करोड़ की खरीदारी कर बाजार को ज्यादा गिरने नहीं दिया।

आकाश भंसाली के पोर्टफोलियो की वैल्यू 11% घटी

मुकेश अग्रवाल के पोर्टफोलियो में मार्च तिमाही में करीब 7 फीसदी गिरावट आई। उनके पोर्टफोलियो में शामिल Vasa Denticity, OneSource Specialty Pharma, West Coast Paper, BSE, Prakash Pipes और Pearl Global जैसी कंपनियां में निवेश में कमी देखने को मिली। आकाश भंसाली के पोर्टफोलियो की वैल्यू 11.5 फीसदी घट गई। उन्होंने Welspun Corp, Sudarshan Chemical और Pan Electronics में अपना निवेश घटाया, जबकि Saraswati Commercial और Inox Wind Energy में निवेश पूरी तरह खत्म कर दिया।

सुनील सिंघानिया को हुआ 15 फीसदी लॉस

आशीष धवन के पोर्टफोलियो की वैल्यू मार्च तिमाही में 8 फीसदी से ज्यादा गिरी। लेकिन, दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो की वैल्यू 21 फीसदी घट गई। सुनील सिंघानिया के पोर्टफोलियो की वैल्यू भी 15 फीसदी से ज्यादा गिर गई। लेकिन, ऐसा नहीं है कि मार्च तिमाही में सभी दिग्गज निवेशकों को लॉस उठाना पड़ा। कुछ निवेशकों के इनवेस्टमेंट पोर्टोफोलियो की वैल्यू में मार्च तिमाही में इजाफा भी देखने को मिला।

यह भी पढ़ें: Investment Tips: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच निवेशकों को क्या करना चाहिए?

राधाकिशन दमानी के शेयरों की वैल्यू 13 फीसदी बढ़ी

दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के निवेश की वैल्यू 13 फीसदी बढ़ गई। इसकी बड़ी वजह Avenue Supermarts के शेयरों में रिकवरी रही। इस दौरान कंपनी के शेयर 14 फीसदी से ज्यादा चढ़े। दिसंबर तिमाही में कंपनी के शेयरों में 30 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई थी। मधुसूदन केला के पोर्टफोलियो की वैल्यू मार्च तिमाही में 22 फीसदी तक उछल गई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसकी वजह उनके पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों का बेहतर प्रदर्शन है।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ