BEL पर मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि इस स्टॉक पर उनकी ओवरवेट रेटिंग है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 364 रुपये तय किया है
Stocks On Broker's Radar : चौथी तिमाही में BEL के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। कंपनी के मुनाफे में 18 परसेंट की ग्रोथ देखने को मिली। रेवेन्यू में करीब 7 परसेंट की बढ़ोतरी नजर आई। मार्जिन भी उम्मीद से 5 परसेंट ज्यादा रही। नतीजों के बाद इस स्टॉक पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। वहीं PI Industries का चौथी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 369.5 करोड़ रुपये से घटकर 330.5 करोड़ रुपये रहा। हालांकि रेवन्यू में 2 परसेंट से ज्यादा इजाफा रहा। इस पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है। इसके साथ ही आज इंफोसिस, पेट्रोनेल एलएनजी और गुजरात गैस के स्टॉक्स भी ब्रोकरेजेज के रडार पर हैं। जानते हैं सभी स्टॉक्स का टारगेट प्राइस-
Morgan Stanley On BEL
मॉर्गन स्टैनली ने बीईएल पर कहा कि कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 7% रही। वहीं EBITDA ग्रोथ 23% रही। एडजस्टेड PAT ग्रोथ 23% रही। ग्रॉस मार्जिन में 40bps की कमी देखने को मिली। EBITDA मार्जिन में 405bps की बढ़ोतरी देखने को मिली। ब्रोकरेज फर्म ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 364 रुपये तय किया है।
Jefferies On PI Industries
जेफरीज ने पीआई इंडस्ट्रीज पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 4460 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक CSM का एक्सपोर्ट घटने से रेवेन्यू अनुमान से कम रहा। कीमतों में कटौती से CSM के एक्सपोर्ट में 2% गिरावट देखने को मिली। कच्चे माल की कम लागत के कारण कीमतों में कटौती नजर आई। घरेलू रेवेन्यू अनुमान से ज्यादा बढ़ा जबकि फार्मा का घाटा अनुमान के मुताबिक रहा। FY26 में सिंगल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस नजर आया। इसके अलावा फार्मा में मजबूती संभव है।
Nomura On Infosys
नोमुरा ने इंफोसिस पर राय देते हुए कहा कि FY26E के रेवेन्यू गाइडेंस में मैक्रो की सारी चिंताएं शामिल हैं। प्रोजेक्ट Maximus से मार्जिन में सुधार जारी है। कंपनी का कैश फ्लो जनरेशन पर फोकस कायम रहेगा। FY27F EPS के 21x पर शेयर में ट्रेडिंग देखने को मिल रही है। IT स्पेस में शेयर हमारी टॉप पिक है। ब्रोकरेज ने इस पर खरीदारी की राय देकर इसका लक्ष्य 1720 रुपये तय किया है।
Nomura On Gujarat Gas
गुजरात गैस पर नोमुरा ने कहा कि वॉल्यूम में नरमी के चलते Q4 नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। Q4 EBITDA अनुमान से कम रहा। ग्रॉस मार्जिन उम्मीद से ज्यादा रही। मटेरियल कॉस्ट अनुमान से 4% कम देखने को मिला। ब्रोकरेज ने इस पर रिड्यूस कॉल दी है। इसका टारगेट 470 रुपये तय किया है।
CLSA On Petronet LNG
पेट्रोनेट एलएनजी पर सीएलएसए ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 270 रुपये तय किया है। उनका कहना है Q4 में कोर प्रदर्शन अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
टिप्पणियाँ