17 घंटे पहले 1

Stocks to Buy: इन 11 शेयरों में मिल सकता है 25% तक रिटर्न, SBI सिक्योरिटीज ने दी दांव लगाने की सलाह

Stocks to Buy: SBI सिक्योरिटीज ने महिंद्र एंड महिंद्रा के शेयर को 3,625 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है

Stocks to Buy: घरेलू ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज (SBI Securities) ने अपनी एक नई रिपोर्ट में लॉन्ग-टर्म के लिए लिहाज से 11 शेयरों की लिस्ट जारी की है। ब्रोकरेज की मानें तो इन शेयरों में निवेशकों को अगले दो सालों में 11.7% से लेकर 25% तक का रिटर्न मिल सकता हैं। इस लिस्ट में ब्लूचिप कंपनियों के साथ कुछ मिडकैप कंपनियां भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कौन-से हैं ये 11 शेयर और क्या है इन पर SBI सिक्योरिटीज का टारगेट प्राइस।

1. महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)

SBI सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 3,625 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तरों से करीब 21.6 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह शेयर मौजूदा बाजार भाव पर अपने वित्त वर्ष 2026 के अनुमानित आय के 27.0x पर कारोबार कर रहा है। एसयूवी, एलसीवी, ट्रैक्टर सेगमेंट के साथ इसका एक्सपोर्ट्स भी बढ़ रहा है और इसके प्रॉफिट ग्रोथ में आगे भी बढ़ोतरी रहने की उम्मीद है।

2. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)


ब्रोकरेज ने इस शेयर को 1,556 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 12 फीसदी उछाल की संभावना दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक का एसेट क्वालिटी पूरी इंडस्ट्री में सबसे बेहतर है और इसके ग्रोथ मोमेंटम के आगे भी बरकरार रहने की उम्मीद है।

3. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL)

ब्रोकरेज ने इस शेयर को 372 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 17.8 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है।

4. अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement)

SBI सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 13,733 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तरों से करीब 21.6 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि सीमेंट सेक्टर में जारी कंसॉलिडेशन से अल्ट्राटेक जैसी बड़ी कंपनियों को फायदा मिल सकता है।

5. वरुण बेवरेजेस (Varun Beverages)

ब्रोकरेज ने इस शेयर को 603 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 21.5% फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। ब्रोकरेज ने कहा कि गर्मियों में मांग बढ़ने और अफ्रीका में हालिया बिजनेस अधिग्रहण से कंपनी को फायदा हो सकता है।

6. मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (Max Healthcare Institute)

SBI सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 1,405 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तरों से करीब 24.6 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है।

7. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)

SBI सिक्योरिटीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को 1,586 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तरों से करीब 15.2 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। ब्रोकरेज का मानना है कि इस शेयर के पास अगले 3 से 5 सालों के दौरान री-रेटिंग के कई कारण है। जैसे- न्यू एनर्जी बिजनेस को मुनाफे वाले वर्टिकल में बदलना, रिलायंस रिटेल और जियो टेलीकॉम की आगामी लिस्टिंग आदि।

8. भारती एयरटेल (Bharti Airtel)

ब्रोकरेज ने इस शेयर को 2,131 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 15.3% फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है।

9. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products)

SBI सिक्योरिटीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को 1,265 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तरों से करीब 13.6 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है।

10. इंडियन बैंक (Indian Bank)

ब्रोकरेज ने इस शेयर को 658 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तर से 19.2% फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है।

11. हिताची एनर्जी इंडिया (Hitachi Energy India.)

SBI सिक्योरिटीज ने इस शेयर को 16,840 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो इसमें मौजूदा स्तरों से करीब 11.7 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 समूह का एक हिस्सा है। नेटवर्क18 को इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ