Stocks To Sell: कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने BHEL के शेयरों में 54% तक के गिरावट का अनुमान जताया है
Stocks To Sell: भारतीय शेयर बाजार में तिमाही नतीजों का सीजन जारी है। हर रोज कई कंपनियां अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। इस बीच ब्रोकरेज फर्मों ने कम से कम 5 ऐसे स्टॉक्स की पहचान की है, जिनमें उन्हें मौजूदा स्तर से करीब 57% तक की गिरावट आने का अनुमान है। ब्रोकरेज का कहना है कि इन कंपनियों के हालिया मार्च तिमाही के नतीजे बाजार के अनुमानों के मुताबिक नहीं रहे हैं, ऐसे में निवेशकों को इन शेयरों को लेकर सतर्क रहना है। इस लिस्ट में भेल (BHEL), कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard), क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण (Creditaccess Grameen), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और टाटा पावर (Tata Power) के शेयर शामिल हैं।
1. भेल (BHEL)
इस लिस्ट में सबसे पहला शेयर है BHEL (भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड)। ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी की मानें तो यह शेयर अपने मौजूदा स्तर से करीब 54 फीसदी तक गिर सकता है। कोटक ने भेल के शेयरों को बेचने की सलाह दी है और इसके लिए 115 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। जबकि इसके शेयर आज 19 मई को कारोबार के अंत में करीब 244.45 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। कोटक का कहना है कि BHEL का ऑपरेटिंग प्रॉफिट उसके अनुमानों से 8 फीसदी कम रहा। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के पास ऑर्डर बैकलॉग काफी मजबूत है, लेकिन उसे इन ऑर्डर को सही तरीके से लागू करने में समस्या आ रही है, जो उसके लिए चिंता का विषय है। कोटक ने इसे देखते हुए वित्त वर्ष 2026 और 2027 के लिए BHEL के अर्निंग्स अनुमानों में 9% और 3% की कटौती की है।
2. कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard)
ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने इस शेयर में भी मौजूदा स्तर से करीब 57 फीसदी के गिरावट का अनुमान जताया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, कोचिन शिपयार्ड का शेयर 850 रुपये के स्तर तक गोता लगा सकता है। जबकि आज 19 मई को इसका शेयर 1,982 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। बस पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयरों में 27 फीसदी और पिछले एक महीने में 33 फीसदी की तेजी आई है। ब्रोकरेज ने कहा कि कोचिन शिपयार्ड को INS विक्रांत और विक्रमादित्य के रिपेयर का ऑर्डर मिला था, जिसके चलते इस साल उसका प्रदर्शन अच्छा रहा था। लेकिन आगे कंपनी के पास नौसेना से कोई बड़ा ऑर्डर नहीं है, जो उसके लिए चिंता का विषय है।
3. क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण (Creditaccess Grameen)
यह माइक्रोफाइनेंस सेक्टर की जानी-मानी कंपनी है। हालांकि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स को कंपनी का मार्च तिमाही का नतीजा पंसद नहीं आया है। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 88 फीसदी घटा है। गोल्डमैन सैक्स ने 'Sell (बेचें)' की रेटिंग दी है और इसके लिए 700 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शेयर को किसी भी एनालिस्ट्स से मिला सबसे कम टारगेट प्राइस है। साथ ही यह टारगेट प्राइस कंपनी के शेयरों में शुक्रवार के बंद भाव से करीब 42 फीसदी तक गिरावट आने की आशंका जताता है। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट के बाद आज 19 मई को क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के शेयरों में करीब 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और इसका भाव 1,121 रुपये पर बंद हुआ।
4. इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि इंडसइंड बैंक के लिए मुश्किलों का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है और इसे शेयर में आगे 17 फीसदी की और गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज ने इंडसइंड बैंक के शेयरों को बेचने की सलाह दी है और इसके इसके टारगेट प्राइस को भी पहले के 750 रुपये से घटाकर 650 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक के एक आंतरिक जांच में ₹674 करोड़ की राशि को गलत तरीके से इंटरेस्ट इनकम के रूप में दिखाने का खुलासा हुआ है। इससे इसके नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर 17 बेसिस प्वाइंट्स का असर पड़ सकता है। इसके अलावा उसने बैंक के वैल्यूएशन को भी ऊंचा बताया है।
5. टाटा पावर (Tata Power)
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA की मानें तो टाटा पावर के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 14 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। उसने टाटा पावर के शेयरों को 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग दी है और इसके लिए 351 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। जबकि फिलहाल अभी टाटा पावर के शेयर करीब 401 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा पावर के मार्च तिमाही के नतीजे उसकी उम्मीद से कमजोर रहे और मौजूदा स्तर पर इसका वैल्यूएशन ऊंचा दिखाई दे रहा है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
टिप्पणियाँ