4 घंटे पहले 2

Stocks to Watch: IndiGo और IndusInd Bank समेत इन शेयरों पर रखें नजर, निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर मचेगा धमाल

बुधवार 21 मई को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 410.19 प्वाइंट्स यानी 0.51% की तेजी के साथ 81596.63 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.52% यानी 129.55 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 24813.45 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से बिकवाली के बीच घरेलू मार्केट में आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़ हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन बंद हुआ था। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो बुधवार 21 मई को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 410.19 प्वाइंट्स यानी 0.51% की तेजी के साथ 81596.63 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.52% यानी 129.55 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 24813.45 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

आज आईटीसी, सन फार्मा, ग्रासिम, होनासा कंज्यूमर, बाजेल प्रोजेक्ट्स, बार्बीक्यू-नेशन हॉस्पिटैलिटी, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स, एमक्योर फार्मा, गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया), जीएमआर एयरपोर्ट्स, एचएफसीएल, मेट्रो ब्रांड्स, प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स, रैमको सीमेंट्स, स्ट्राइड्स फार्मा साइंस, टीबीओ टीईके और विंडलास बायोटेक मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

InterGlobe Aviation (Indigo) Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 61.9% बढ़कर ₹3,067.5 करोड़, रेवेन्यू 24.3% उछलकर ₹22,151.9 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 57.5% बढ़कर ₹6,948.2 करोड़ और अदर इनकम 39.1% बढ़कर ₹945.6 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान फॉरेन एक्सचेंज गेन ₹165.4 करोड़ के घाटे से ₹136.6 करोड़ के मुनाफे पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹10 के डिविडेंड का ऐलान किया है।

IndusInd Bank Q4 (Standalone YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर इंडसइंड बैंक ₹2346.8 करोड़ के स्टैंडएलोन प्रॉफिट से ₹2236 करोड़ के घाटे में आ गया। इस दौरान ब्याज से नेट इनकम 43.3% गिरकर ₹3,048.3 करोड़ पर आ गया, प्रोविजंस एंड कंटिजेंसीज 168.8% उछलकर ₹2,416.6 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस एनपीए रेश्यो 2.25% से बढ़कर 3.13% और नेट एनपीए रेश्यो 0.68% से उछलकर 0.95% पर पहुंच गया।

Colgate Palmolive (India) Q4 (YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कोलगेट पॉमोलिव का प्रॉफिट 6.5% गिरकर ₹355 करोड़ और रेवेन्यू 1.8% फिसलकर ₹1,462.5 करोड़ पर आ गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹27 के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है।

National Aluminium Company (NALCO) Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर नालको का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 107.4% बढ़कर ₹2,067.2 करोड़ और रेवेन्यू 47.2% उछलकर ₹5,267.8 करोड़ पर पहुंच गया।

Oil India Q4 (Standalone YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर ऑयल इंडिया का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 21.6% गिरकर ₹1,591.5 करोड़ और रेवेन्यू 0.2% फिसलकर ₹5,518.9 करोड़ पर आ गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹1.50 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें

NBCC

एनबीसीसी को पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) से नई दिल्ली के नैरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के टॉवर-एच में इंटरीयिर काम के लिए 161.55 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

F&O सेगमेंट से बाहर होने वाले स्टॉक्स

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने ऐलान किया है कि आरती इंडस्ट्रीज, बिड़लासॉफ्ट, हिंदुस्तान कॉपर, महानगर गैस और पीरामल एंटरप्राइजेज को 1 अगस्त, 2025 से फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट से बाहर रखा जाएगा। हालांकि इन शेयरों के मई, जून और जुलाई 2025 के एक्सपायरी महीनों के लिए मौजूदा अनएक्सपायर्ड कॉन्ट्रैक्ट्स उनकी संबंधित एक्सपायरी डेट तक ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट महीनों में नए स्ट्राइक प्राइस भी पेश किए जाएंगे।

Jindal Poly Films

जिंदल पॉली फिल्म्स की मैटेरियल सब्सिडियरी जेपीएफएल फिल्म्स के नासिक इगतपुरी रोड पर स्थित प्लांट में 21 मई को आग लग गई। इसके चलते प्लांट के एक हिस्से में प्रोडक्शन का काम प्रभावित हुआ है। इसकी वजह पता नहीं चल सकी है और नुकसान का भी अभी कैलकुलेशन हो रहा है।

Hindustan Zinc

आंध्र प्रदेश सरकार ने हिंदुस्तान जिंक को अनंतपुरम जिले में 308.30 हेक्टेयर में फैले बालेपालयम टंगस्टन और संबंधित खनिज ब्लॉक के कंपोजिट लाइसेंस के लिए लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया है।

बल्क डील्स

Data Patterns India

सिंगापुर सरकार ने डेटा पैटर्न इंडिया के 2,84,964 इक्विटी शेयर 2,728.56 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे।

Zinka Logistics Solutions

वीईएफ एबी (पीयूबीएल) ने जिन्का लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस के 9,27,559 इक्विटी शेयर 467.03 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे।

KPR Mill

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने केपीआर मिल के 17,54,386 इक्विटी शेयर 1,140.10 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे। हालांकि प्रमोटर केपीडी सिगमनी, केपी रामासामी और पी नटराज ने कंपनी के 36 लाख शेयर 1,140.10 रुपये प्रति शेयर की समान औसत कीमत पर बेचे।

एक्स-डेट

आज अशोक लीलैंड, इमामी और जीएम ब्रूअरीज के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के स्पिन ऑफ की एक्स-डेट है।

F&O ban

टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, आरबीएल बैंक और मणप्पुरम फाइनेंस में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ