एक कारोबारी दिन पहले भारत और पाकिस्तान के बीच भारी तनाव के चलते बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 880.34 प्वाइंट्स यानी 1.10% की फिसलन के साथ 79454.47 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.10% यानी 265.80 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 24008.00 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के चलते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज गिफ्ट निफ्टी से भारी बढ़त के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले यानी शुक्रवार 9 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच भारी तनाव के चलते बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 880.34 प्वाइंट्स यानी 1.10% की फिसलन के साथ 79454.47 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.10% यानी 265.80 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 24008.00 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट
टाटा स्टील, यूपीएल, एथर एनर्जी, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, केयर रेटिंग्स, शैलेट होटल्स, जेएम फाइनेंशियल, ज्योति लैब्स, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स, प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज, पीवीआर आइनॉक्स, रेमंड, एसआरएफ, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर और जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज आज मार्च 2025 तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी
Swiggy Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर स्विगी का घाटा लगभग दोगुना बढ़कर ₹554.8 करोड़ से ₹1,081.2 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान कंसालिडेटेड रेवेन्यू 44.8% उछलकर ₹4,410 करोड़ पर पहुंच गया। प्लेटफॉर्म ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू भी 40% बढ़कर ₹12,888 करोड़ पर पहुंच गया।
Bank of India Q4 (Standalone YoY)
बैंक ऑफ इंडिया का स्टैंडएलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर 82.5% उछलकर ₹2,625.9 करोड़, ब्याज से नेट इनकम 2.1% उछलकर 6,062.7 करोड़ पर पहुंच गया। प्रोविजन एंड कंटिजेंसीज 26.7% गिरकर ₹1,337.7 करोड़ पर आ गया। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 3.69% से गिरकर 3.27% और नेट एनपीए 0.85% से फिसलकर 0.82% पर आ गया।
Dr Reddy's Laboratories Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 22% उछलकर ₹1,594 करोड़ और रेवेन्यू 20.1% उछलकर ₹8,506 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने प्रति शेयर ₹8 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।
Navin Fluorine International Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 35% उछलकर ₹95 करोड़ और रेवेन्यू 16.4% उछलकर ₹701 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने प्रति शेयर ₹7 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।
Manappuram Finance Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर मणप्पुरम फाइनेंस ₹563.5 करोड़ के कंसालिडेटेड मुनाफे से ₹203.2 करोड़ के घाटे में आ गई। इस दौरान नेट इंटेरेस्ट इनकम 6.7% गिरकर ₹1,464.4 करोड़ पर आ गया और फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स पर इंपेयरमेंट 389.4% उछलकर ₹919.2 करोड़ पर पहुंच गया।
ABB India Q1CY25 (YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एबीबी इंडिया का मुनाफा 3.3% बढ़कर ₹474.6 करोड़ और रेवेन्यू 2.6% उछलकर ₹3,159.6 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान ऑर्डर्स ₹3,607 करोड़ से बढ़कर ₹3,751 करोड़ और ऑर्डर बैकलॉग ₹8,935 करोड़ से उछलकर ₹9,958 करोड़ पर पहुंच गया।
Stocks to Watch: इन स्टॉक पर भी रखें नजर
Yes Bank
सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) कई बैंकों से 21.50 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 13,482 करोड़ रुपये में यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदेगी। शेयर खरीद समझौते के अनुसार यह SBI से 13.19% हिस्सेदारी और HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, फेडरल बैंक और बंधन बैंक से शेष 6.81% हिस्सेदारी खरीदेगी।
Puravankara
पूर्वांकर ने उत्तरी बेंगलुरु में 24.59 एकड़ जमीन पर डेवलपमेंट के लिए KVN प्रॉपर्टी होल्डिंग्स LLP के साथ एक ज्वाइंट वेंचर का ऐलान किया है। इस प्रोजेक्ट का अनुमानित ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (GDV) 3,300 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके अलावा कंपनी ने मलन्ना सासालू को 9 मई से प्रभावी रूप से CEO-साउथ नियुक्त किया गया है। अभिषेक कपूर ने कार्यकारी निदेशक और ग्रुप CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है जो 9 मई से प्रभावी है।
F&O ban
आज सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL), मणप्पुरम फाइनेंस और आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
टिप्पणियाँ