2 दिन पहले 1

Stocks to Watch: इन शेयरों में रहेगी तेज हलचल, फटाफट बनाएं तगड़े मुनाफे की स्ट्रैटेजी और करें वीकेंड शानदार

एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स 203.22 प्वाइंट्स यानी 0.27% गिरकर 75735.96 और निफ्टी भी 0.09% यानी 19.75 प्वाइंट्स फिसलकर 22913.15 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज भी घरेलू मार्केट में बिकवाली के संकेत हैं। एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स 203.22 प्वाइंट्स यानी 0.27% गिरकर 75735.96 और निफ्टी भी 0.09% यानी 19.75 प्वाइंट्स फिसलकर 22913.15 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के नतीजे आएं हैं जिसके चलते इनमें हलचल दिख सकती है। इसके अलावा कुछ स्टॉक्स में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। इसके अलावा कुछ शेयरों की मार्केट में एंट्री होने वाली है यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।

Stocks To Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

Berger Paints

एनएसई ने बर्जर पेंट्स को 25 अप्रैल से एफएंडओ सेगमेंट से हटाने का फैसला किया है। अब फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने के कॉन्ट्रैक्ट्स ही फिलहाल ट्रेड के लिए उपलब्ध रहेंगे जो अभी एक्सपायर नहीं हुए हैं और नए स्ट्राइक भी पेश किए जाएंगे।


Amara Raja Energy & Mobility

अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी 28 फरवरी से एफएंडओ सेगमेंट में नहीं शामिल होगी। एनएसई ने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि इसके लिए जो मानक हैं, उसमें से एक मानक पर यह खरी नहीं उतरी।

Delta Corp

डेल्टा कॉर्पोरेशन और उसकी सहायक कंपनी डेल्टाटेक गेमिंग (डीजीएल) ने हेड डिजिटल वर्क्स के साथ समझौता किया है। समझौते के अनुसार हेड डिजिटल शुरू में डीजीएल में 51% शेयरहोल्डिंग खरीदेगी और बाद में डीजीएल को हेड डिजिटल में मिलाने का प्रस्ताव है। इस लेनदेन के बाद कंपनी हेड डिजिटल में लगभग 5.7% हिस्सेदारी हासिल कर लेगी, जो ऑनलाइन गेमिंग ब्रांड A23 ऑपरेट करती है।

Mahindra and Mahindra

महिंद्रा एंड महिंद्रा राइट्स इश्यू के जरिए अपनी सहायक कंपनियों एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज और महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स में निवेश करेगी। 13 फरवरी को एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज को राइट्स इश्यू के जरिए 3,000 करोड़ रुपये तक और महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स को 1,500 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने के लिए बोर्ड से मंजूरी मिली।

Grindwell Norton

ग्रिंडवेल नॉर्टन के बोर्ड ने वेणुगोपाल शानबाग को 1 अप्रैल से कंपनी का एमडी नियुक्त किया है।

Keystone Realtors

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने कीस्टोन रियलटर्स के साथ की फॉर्च्यून रियलटर्स (Key Fortune Realtors) के विलय की योजना को मंजूरी दे दी है।

HG Infra Engineering

एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग ने अपनी सहायक कंपनी रेवारी बाईपास में अपनी 100% इक्विटी हिस्सेदारी 133 करोड़ रुपये में हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट को दे दी है।

Tanla Platforms

टानला प्लेटफार्म की सहायक कंपनी कारिक्स मोबाइल ने इंडोनेशिया में पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडरी पीटी कारिक्स कम्युनिकेशंस इंडोनेशिया बनाई है।

Samvardhana Motherson International

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी ग्लोबल मार्केट में अपनी सहायक कंपनी मदरसन ट्रेजरी स्ट्रैटेजी को सेटअप किया है।

ITI

आईटीआई को एएमआरसीडी से एक संशोधित आदेश मिला है। इस आदेश के मुताबिक कंपनी को बेंगलुरु के आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक सिटी में अपनी 22.258 एकड़ जमीन 200 करोड़ रुपये के सेल डीड के जरिए सी-डॉट को ट्रांसफर करेगी। इस संशोधित आदेश के मुताबिक कंपनी को C-DoT से 100 करोड़ रुपये की शुरुआती किश्त मिली है।

Kotak Mahindra Bank

कोटक महिंद्रा बैंक ने व्योमेश कपासी को कंज्यूमर बैंक के प्रोडक्ट्स हेड और शाहरुख टोडीवाला को कोटक महिंद्रा प्राइम का नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया है।

Thomas Cook

थॉमस कुक ने अपनी ग्रुप कंपनी एसओटीसी ट्रैवल के साथ मिलकर देश का पहला मल्टीमॉडल, बहुभाषी, एजेंटिक वॉयस-एनेबल्ड, जेनएआई एडवाइजर 'ध्रुव' बनाने के लिए फेयरफैक्स डिजिटल सर्विसेज, एलटीआईमाइंडट्री और वॉयसिंग.एआई के साथ साझेदारी का ऐलान किया है।

NTPC Green Energy

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने भारत लाइट एंड पावर के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं।

JM Financial

जेएम फाइनेंशियल को एसेसमेंट वर्ष 2008-09 को लेकर इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर से 230 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड का एक आदेश मिला है।

Central Depository Services (CDSL)

सीडीएसएल ने MyEasi और नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (एनएसडीएल) ने SPEED-e ऐप बनाया है। इसमें अपने सभी निवेश जैसे कि स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड्स को एक ही जगह देख सकेंगे।

Cipla

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) से सिप्ला के निलोटिनिब कैप्सूल (50 मिलीग्राम, 150 मिलीग्राम और 200 मिलीग्राम) को मंजूरी मिल गई है। यह कैप्सूल फिलाडेल्फिया क्रोमोसोम पॉजिटिव क्रोनिक माइलॉयड ल्यूकेमिया (सीएमएल) के इलाज को लेकर है और अमेरिकी में यह वित्त वर्ष 2025-26 में लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा अमेरिकी दवा नियामक ने नवी मुंबई में स्थित कंपनी की सब्सिडरी सिटेक लैब्स की एनालिटिकल टेस्टिंग फैसिलिटी में 18-20 फरवरी को करंट गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज (cGMP) की जांच की और फॉर्म 283 में दो ऑब्जर्वेशन जारी किए।

Tata Steel

टाटा स्टील ने $30 करोड़ (₹2,603.16 करोड़) में टी स्टील होल्डिंग्स पीटीई (टीएसएचपी) के 191.08 करोड़ साधारण इक्विटी शेयर हासिल किए हैं।

Narayana Hrudayalaya

नारायण हृदयालय ने कोलकाता में नारायण हेल्थ सिटी नामक 1,100 बिस्तरों वाले सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल की नींव रखी है। 350 बिस्तरों और 900 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पहला चरण वित्त वर्ष 2028-29 में शुरू होने की उम्मीद है।

Gamco

गैम्को के बोर्ड ने 4 मौजूदा इक्विटी शेयरों के लिए 5 बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है।

Ind Swift

अनिल अग्रवाल को 20 फरवरी से इंड स्विफ्ट का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

Zen Technologies

जेन टेक्नोलॉजीज ने जेन टेक्नोलॉजीज यूएसए में 1.0 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। जेन यूएसए को कंपनी के 0.4 डॉलर प्रति शेयर के प्रीमियम पर 1 डॉलर के 71,42,857 शेयर मिले हैं।

Indian Overseas Bank

सेबी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए नॉमिनेशन एंड रिम्यूनेरेशन कमेटी की बैठक नहीं करने के चलते प्रशासनिक चेतावनी पत्र जारी किया है।

Rail Vikas Nigam

रेल विकास निगम ने एचएफसीएल और एरियल टेलीकॉम सॉल्यूशंस के साथ मिलकर भारत संचार निगम (बीएसएनएल) के साथ एक प्रोजेक्ट इंप्लिमेंटेशन एजेंसी (पीआईए) समझौते पर साइन किए हैं।

Ganesh Infraworld

गणेश इन्फ्रावर्ल्ड को कोलकाता में अलग-अलग परियोजनाओं में वाटर मैनेजमेंट और सिविल वर्क्स के लिए 129.8 करोड़ रुपये का टर्न्की कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

Indef Manufacturing

स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के तहत इंडेफ मैन्युफैक्चरिंग के शेयरों की आज बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।

Religare Enterprises

बर्मन ग्रुप ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का नियंत्रण हासिल कर लिया है और अब यह कंपनी की प्रमोटर है।

CIE Automotive India

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर सीआईई ऑटोमोटिव इंडिया का कंसालिडेटेड मुनाफा 1.1% बढ़कर ₹179 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 5.8% गिरकर ₹2,109.95 करोड़ पर आ गया।

Sanofi Consumer Healthcare India

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया का मुनाफा 34.8% फिसलकर ₹44.3 करोड़ और रेवेन्यू 24% गिरकर ₹170.7 करोड़ पर आ गया।

बल्क डील्स

Isgec Heavy Engineering

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड ने 915 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर आईस्गेक में 76.2 करोड़ रुपये में अतिरिक्त 1.13% हिस्सेदारी खरीदी। वहीं गोल्डमैन सैक्स फंड्स-गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने 915.49 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर अपनी पूरी 1.4% हिस्सेदारी 95.5 करोड़ रुपये में बेच दी।

Sai Life Sciences

स्मॉल कैप वर्ल्ड फंड इंक ने 684.87 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 72.27 करोड़ रुपये में साई लाइफ साइंसेज में 0.5% हिस्सेदारी खरीदी।

लिस्टिंग

आज क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट्स की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी तो एलके मेहता पॉलीमर्स की बीएसई एसएमई और शांमुगा हॉस्पिटल की बीएसई एसएमई पर।

एक्स-डेट

आज मणप्पुरम फाइनेंस, बॉम्बे बुरमाह ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन, कैंटाबिल रिटेल इंडिया, कैरियर प्वाइंट,फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, इंडिया निप्पॉन इलेक्ट्रिकल्स, किर्लोस्कर ऑयल इंजन, मीरा इंडस्ट्रीज, मोदीसन, निर्लॉन, प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ, क्यूजीओ फाइनेंस, संदेश, एसजेवीएन, वीरम सिक्योरिटीज, अल्टियस टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट, इंटेलिजेंट सप्लाई चेन इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसके अलावा आज मैक्नली भारत इंजीनियरिंग कंपनी के रिजॉल्यशन प्लान-सस्पेंशन और राजनाथ फाइनेंस के राइट्स की एक्स-डेट है।

F&O Ban

मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयरों में आज एफएंडओ पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ