SBI की एग्जीक्यूटिव कमेटी 20 मई को मीटिंग करेगी जिसमें वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान $3 बिलियन तक के लॉन्ग टर्म फंड्स जुटाने पर फैसला लिया जाएगा।
Stocks to Watch: वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के नतीजे आना जारी है। कुछ कंपनियों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है, तो कुछ को गिरावट का सामना करना पड़ा। वहीं, कुछ अन्य कंपनियां बड़े अपडेट के चलते चर्चा में हैं। इस लिस्ट में ऑटो, पावर, फार्मा, बैंकिंग और रियल एस्टेट जैसे तमाम सेक्टर्स की बड़ी कंपनियां शामिल हैं। आइए जानते हैं कि गुरुवार (15 मई 2025) को किन शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी।
Torrent Power
कंपनी ने मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में 146.3% सालाना बढ़त के साथ ₹1,059.6 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही में यह लाभ ₹430.2 करोड़ था। यह उछाल गैस-आधारित पावर प्लांट्स से बेहतर प्रदर्शन और लाइसेंस प्राप्त व फ्रेंचाइज़ी वितरण कारोबार में वृद्धि के कारण हुआ।
Tata Power
टाटा ग्रुप की कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 24% बढ़कर ₹1,306 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹1,045.6 करोड़ था। रेवेन्यू 7.9% की बढ़त के साथ ₹17,096 करोड़ रहा। EBITDA में 39.2% की जबरदस्त बढ़त के साथ यह ₹3,245.4 करोड़ पहुंचा, जिससे ऑपरेटिंग मार्जिन 14.7% से बढ़कर 19% हो गया।
Eicher Motors
मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹1,362 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹1,071 करोड़ था। यह CNBC-TV18 के ₹1,197 करोड़ के अनुमान से अधिक रहा। रेवेन्यू 23.1% बढ़कर ₹5,241 करोड़ हो गया, जो अनुमानित ₹5,021 करोड़ से ऊपर था। हालांकि EBITDA 11.4% बढ़कर ₹1,258 करोड़ रहा, जो अनुमानित ₹1,285 करोड़ से थोड़ा कम था।
JB Chemicals
कंपनी ने मार्च तिमाही में 15.5% सालाना बढ़त के साथ ₹145.7 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह वृद्धि घरेलू फॉर्मूलेशंस और CDMO (कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग) सेगमेंट के प्रदर्शन से संभव हुई। रेवेन्यू 10.2% बढ़कर ₹949.5 करोड़ रहा, जबकि EBITDA 14.5% बढ़कर ₹226.5 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 23.9% तक पहुंच गया।
Wendt India
प्रमोटर Wendt GmbH ने कंपनी में अपनी 37.5% हिस्सेदारी बेचने के लिए ऑफर फॉर सेल (OFS) की घोषणा की है, जिसमें 7.5% का ग्रीन शू ऑप्शन शामिल है। कुल ऑफर साइज ₹487.5 करोड़ है। इसमें 6 लाख इक्विटी शेयर (30%) का बेस ऑफर और 1.5 लाख अतिरिक्त शेयर शामिल हैं।
Apollo Tyres
अपोलो टायर्स का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिटमार्च तिमाही में 48% गिरकर ₹184.5 करोड़ रह गया। पिछली साल की समान तिमाही में यह ₹354 करोड़ था। हालांकि रेवेन्यू 2.6% बढ़कर ₹6,423.5 करोड़ हो गया।
Brigade Enterprises
कंपनी का शुद्ध लाभ 19.8% सालाना बढ़कर ₹246.8 करोड़ हो गया, जो पिछली तिमाही में ₹206 करोड़ था। हालांकि रेवेन्यू 14.2% घटकर ₹1,460.4 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल यह ₹1,702.4 करोड़ था।
Hitachi Energy
मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 61.8% बढ़कर ₹184 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹113.7 करोड़ था। रेवेन्यू 11.1% बढ़कर ₹1,883.7 करोड़ पहुंचा। यह ग्रोथ ट्रांसमिशन, रिन्यूएबल्स और रेल जैसे सेगमेंट में बेहतर ऑर्डर एक्जीक्यूशन से आई।
Sanofi India
मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 12.5% घटकर ₹119.5 करोड़ रह गया। हालांकि रेवेन्यू करीब 5% बढ़कर ₹535.9 करोड़ रहा। EBITDA 25% बढ़कर ₹171.9 करोड़ हो गया और मार्जिन 26.9% से बढ़कर 32.1% पहुंच गया।
Muthoot Finance
कंपनी का शुद्ध लाभ 42.7% सालाना बढ़कर ₹1,306 करोड़ हो गया, जो ऊंची गोल्ड कीमतों और मजबूत लोन डिमांड के चलते संभव हुआ। स्टैंडअलोन लोन AUM (बिना सब्सिडियरी) 43% बढ़कर ₹1.09 लाख करोड़ हो गया। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 36% बढ़कर ₹2,904 करोड़ रही।
Karnataka Bank
मार्च तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 8% घटकर ₹252.4 करोड़ रहा। NII 6.4% गिरकर ₹780.7 करोड़ रह गया। सकल NPA 3.08% और शुद्ध NPA 1.31% रहा, जो पिछले तिमाही के मुकाबले थोड़ा बेहतर था।
SBI
बैंक की एग्जीक्यूटिव कमेटी 20 मई को मीटिंग करेगी जिसमें वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान $3 बिलियन तक के लॉन्ग टर्म फंड्स जुटाने पर फैसला लिया जाएगा। यह फंड सीनियर अनसिक्योर्ड नोट्स के जरिए, पब्लिक या प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से US डॉलर या अन्य विदेशी करेंसी में जुटाया जा सकता है।
Jubilant FoodWorks
कंपनी का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 93% बढ़कर ₹49.5 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹25.6 करोड़ था। CNBC-TV18 ने ₹32 करोड़ का अनुमान लगाया था, जिसे कंपनी ने पीछे छोड़ दिया।
Gensol Engineering
सरकारी कंपनी IREDA ने Gensol Engineering के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में दिवालियापन याचिका दाखिल की है। IREDA का कंपनी पर लगभग 510 करोड़ रुपये बकाया है। जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटर पहले ही अपने पदों से इस्तीफा दे चुके हैं।
टिप्पणियाँ