ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 288 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है।
Stocks to Watch: शेयर बाजार में हर दिन कई कंपनियों की हलचल निवेशकों का रुख तय करती है। शुक्रवार (23 मई) को भी कुछ कंपनियों के नतीजे और फंडिंग से जुड़ी अहम खबरें बाजार की चाल को प्रभावित कर सकती हैं। ITC, Power Mech और Ola Electric जैसी कंपनियों से मजबूत संकेत मिले हैं, जबकि HFCL और Sun Pharma को तगड़ा झटका लगा है। आइए जानते हैं कौन-से शेयर रहेंगे निवेशकों की रडार पर।
Grasim Industries
आदित्य बिड़ला ग्रुप की प्रमुख कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 288 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है। यह घाटा पिछले साल की समान तिमाही में हुए 441 करोड़ रुपये के घाटे से कम है, लेकिन CNBC-TV18 के 140 करोड़ रुपये के अनुमानित घाटे से ज्यादा है।
ITC
ITC का मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 289% उछलकर 5,020 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,562 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी की आय भी 16,907 करोड़ से बढ़कर 18,494 करोड़ रुपये रही, यानी 9.3% की ग्रोथ। इस उछाल की अहम वजह डिस्कॉन्टीन्यूड ऑपरेशन्स से मिली 15,179.4 करोड़ की आय है। ITC ने इस तिमाही के लिए ₹7.85 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड भी घोषित किया है।
Trent और BEL
BSE ने सेंसेक्स टॉप-30 में फेरबदल की जानकारी दी है। इसमें टाटा ग्रुप की Trent Ltd और सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) की एंट्री होगी। Nestlé India और IndusInd Bank को बाहर किया जाएगा। वहीं, Dixon Technologies, Coforge Ltd और Indus Towers Ltd को BSE 100 index में शामिल किया जाएगा। ये बदलाव 23 जून, 2025 से लागू होंगे।
Ramco Cements
तमिलनाडु स्थित रामको सीमेंट्स लिमिटेड का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 74.5% गिरकर 31 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 121.4 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। इस तिमाही के लिए CNBC-TV18 के पोल में 117 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान जताया गया था।
Power Mech
कंपनी ने तिमाही नतीजों में शानदार प्रदर्शन किया है। मार्च तिमाही में मुनाफा 53.8% बढ़कर 129.8 करोड़ रुपये पर पहुंचा है, जबकि पिछले साल यह 84.4 करोड़ रुपये था। आय में भी 42.4% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है और यह 1,853.3 करोड़ रुपये रही।
Sun Pharma
Sun Pharma का मुनाफा इस बार घटकर 2,153.9 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,658.7 करोड़ रुपये था यानी 19% की गिरावट। हालांकि कंपनी की आय 8.1% बढ़कर 12,958.8 करोड़ रुपये हो गई है।
HFCL
HFCL को इस तिमाही में बड़ा झटका लगा है। कंपनी घाटे में आ गई है और मार्च तिमाही में 81.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि एक साल पहले इसी समय 110 करोड़ का मुनाफा हुआ था। कंपनी की आय भी 39.6% घटकर 800.7 करोड़ रुपये रही।
Kirloskar Industries
कंपनी का मुनाफा 23.5% घटकर 46.8 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि पिछली साल इसी तिमाही में यह 61 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी की आय 1.1% बढ़कर 1,747.8 करोड़ रुपये रही है।
Ola Electric
Ola Electric ने बॉन्ड्स के जरिए 1,700 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है। यह फंड प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर जुटाया जाएगा। कंपनी का शेयर गुरुवार को हल्की बढ़त के साथ 51.50 रुपये पर बंद हुआ।
Metro Brands
कंपनी का मुनाफा 38.8% गिरकर 95.3 करोड़ रुपये पर आ गया है, जबकि पिछले साल यह 155.6 करोड़ रुपये था। हालांकि, आय में 10.3% की बढ़त रही और यह 642.8 करोड़ रुपये रही।
Gujarat State Petronet
इस गैस ट्रांसपोर्ट कंपनी का मुनाफा 53.6% घटकर 220.3 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं, आय 4.6% घटकर 4,477.5 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल 4,691.9 करोड़ रुपये थी।
Hindustan Copper
कंपनी ने ऐलान किया है कि वह 27 जून को प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर एनसीडी या बॉन्ड्स के जरिए 500 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने पर विचार करेगी।
Honasa Consumer
मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 17.8% घटकर 25 करोड़ रुपये रह गया है। हालांकि, आय 13.3% बढ़कर 533.5 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का शेयर 1.71% की तेजी के साथ 275.06 रुपये पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
टिप्पणियाँ