एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 294.85 प्वाइंट्स यानी 0.37% की तेजी के साथ 80796.84 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.47% यानी 114.45 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 24461.15 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 294.85 प्वाइंट्स यानी 0.37% की तेजी के साथ 80796.84 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.47% यानी 114.45 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 24461.15 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
बैंक ऑफ बड़ौदा, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, महानगर गैस, पीरामल एंटरप्राइजेज, पॉलीकैब इंडिया, आधार हाउसिंग फाइनेंस, आरती ड्रग्स, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया, एवलॉन टेक्नोलॉजीज, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, ईमुद्रा, जेबीएम ऑटो, कजारिया सेरामिक्स, कंसाई नेरोलैक पेंट्स, केईआई इंडस्ट्रीज, रेडिको खेतान और सुंदरम-क्लेटन आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी
Indian Hotels Company Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर इंडियन होटल्स कंपनी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 25% उछलकर ₹522.3 करोड़, रेवेन्यू 27.3% उछलकर ₹2,425.1 करोड़, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 30% बढ़कर ₹856.8 करोड़ और मार्जिन 34.6% से सुधरकर 35.3% पर पहुंच गया। कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर ₹2.25 के डिविडेंड को मंजूरी दी है।
CCL Products India Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सीसीएल प्रोडक्ट्स इंडिया का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 56.2% उछलकर ₹101.9 करोड़ और रेवेन्यू 15% उछलकर ₹835.8 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर ₹5 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।
DCM Shriram Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर डीसीएम श्रीराम का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 51.9% उछलकर ₹178.9 करोड़ और रेवेन्यू 19.9% उछलकर ₹2,876.8 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर ₹3.40 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।
Computer Age Management Services Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंप्यूटर ऐज मैनेजमेंट सर्विसेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 10.2% उछलकर ₹114 करोड़ और रेवेन्यू 14.7% उछलकर ₹356.2 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर ₹19 के डिविडेंड को मंजूरी दी है।
Bombay Dyeing & Manufacturing Company Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर बॉम्बे डाईंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 82.6% फिसलकर ₹11.5 करोड़ और रेवेन्यू 5.7% गिरकर ₹359 करोड़ पर आ गया।
Zee Media Corporation Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर जी मीडिया कॉरपोरेशन का कंसालिडेटेड लॉस ₹6.5 करोड़ से बढ़कर ₹36.8 करोड़ पर पहुंच गए। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 13% गिरकर ₹179 करोड़ पर आ गया।
Jammu & Kashmir Bank Q4 (Standalone YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर जम्मू एंड कश्मीर बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट 8.5% गिरकर ₹584.5 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान बैंक का नेट इंटेरेस्ट इनकम 13.3% उछलकर ₹1,480 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 4.08% से गिरकर 3.37% और नेट एनपीए 0.94% से फिसलकर 0.79% पर आ गया। बैंक ने प्रति शेयर ₹2.15 के डिविडेंड का ऐलान किया है।
Prataap Snacks Q4 (YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर प्रताप स्नैक्स ₹12.4 करोड़ के मुनाफे से ₹11.9 करोड़ के घाटे में आ गई। हालांकि इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 3.2% उछलकर ₹400.6 करोड़ पर पहुंच गया।
Hind Rectifiers Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर हिंद रेक्टिफायर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 95.3% उछलकर ₹9.99 करोड़ और रेवेन्यू 22.3% उछलकर ₹185 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर ₹2 के डिविडेंड को मंजूरी दी है।
Cigniti Technologies Q4 (Consolidated QoQ)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सिग्निती टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 15.1% उछलकर ₹73.2 करोड़ और रेवेन्यू 2.7% उछलकर ₹530.3 करोड़ पर पहुंच गया।
Coforge Q4 (Consolidated QoQ)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कोफोर्ज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 21.2% उछलकर ₹261.2 करोड़ और रेवेन्यू 4.7% उछलकर ₹3,409.9 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर ₹19 के डिविडेंड को मंजूरी दी है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें
Paras Defence and Space Technologies
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज ने इजराइल की हैवेनड्रोन्स के साथ एक MoU पर साइन किए हैं । दोनों मिलकर भारत में एक ज्वाइंट वेंचर बनाएंगी जो डिफेंस से लेकर आम लोगों के लिए लॉजिस्टिक्स और कार्गो ड्रोन का डेवलपमेंट और प्रोडक्शन करेगी।
IRCON International
इरकॉन इंटरनेशनल को केरल स्टेट आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर से तिरुवनंतपुरम में एक डेडिकेटेड रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के निर्माण के लिए ₹187.08 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिला है।
RateGain Travel Technologies
रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज ने दीपक कपूर को अपना नया मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) और रोहन मित्तल को मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त करने की घोषणा की है।
Veranda Learning Solutions
वेरंडा लर्निंग सॉल्यूशंस के बोर्ड ने सौरानी पठान मोहसिन खान को नया सीएफओ नियुक्त किया है, जो सारदा गोविंदराजन का स्थान लेंगे, जिन्होंने व्यक्तिगत वजहों से इस्तीफा दे दिया था।
बल्क डील्स
Kesoram Industries
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने केसोराम के 20,35,305 इक्विटी शेयर 4 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे, और अतिरिक्त 18.5 लाख शेयर 4.01 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे।
लिस्टिंग
आज एथर एनर्जी के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। इसके अलावा इवारे सप्लाईचेन सर्विसेज के एनएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
एक्स-डेट
आज माइंडस्पेस बिजनेस पार्क आरईआईटी के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स की एक्स-डेट है।
F&O ban
आज मणप्पुरम फाइनेंस और आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
(अभी स्टोरी बढ़ाई जा रही है)
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
टिप्पणियाँ