1 दिन पहले 1

Stocks to Watch: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन, IndusInd Bank और Delhivery समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

गुरुवार 15 मई को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1200.18 प्वाइंट्स यानी 1.48% की तेजी के साथ 82530.74 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.60% यानी 395.20 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 25062.10 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में रौनक की उम्मीद दिख रही है। एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील की संभावनाओं ने एकाएक मार्केट में चाबी भरी और यह रेड से ग्रीन में ही नहीं हुआ बल्कि घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स करीब डेढ़ फीसदी उछल गए। हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन हो गया। गुरुवार 15 मई को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1200.18 प्वाइंट्स यानी 1.48% की तेजी के साथ 82530.74 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.60% यानी 395.20 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 25062.10 पर बंद हुआ था।

अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और कुछ के कल शनिवार 17 मई को आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

हुंडई मोटर भेल, डेल्हीवरी, एमामी, धनुका, एलिग्जिर,जीपीटी इंफ्रा,जुबिलैंट फार्मोवा, टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग और जोडियाक समेत कई कंपनियां आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगे।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

PB Fintech Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर पीबी फिनटेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 181.6% उछलकर ₹170.6 करोड़ और रेवेन्यू 38.4% बढ़कर ₹1,507.9 करोड़ पर पहुंच गया।

Allied Blenders and Distillers Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स ₹2.41 करोड़ के घाटे से ₹78.6 करोड़ के कंसालिडेटेड प्रॉफिट में आ गई। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 20% उछलकर ₹920.6 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने ₹1000 करोड़ जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

LIC Housing Finance Q4 (Standalone YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 25.4% उछलकर ₹1,368 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन ब्याज से नेट इनकम 3.2% गिरकर ₹2,166.4 करोड़ पर आ गया। साथ ही फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स पर इंपेयरमेंट ₹427.9 करोड़ से गिरकर ₹109.4 करोड़ पर आ गया।

Abbott India Q4 (YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर एबॉट इंडिया का प्रॉफिट सालाना आधार पर 27.9% उछलकर ₹367 करोड़ और रेवेन्यू 11.5% बढ़कर ₹1,604.6 करोड़ पर पहुंच गया।

Crompton Greaves Consumer Electricals Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 22.5% उछलकर ₹169.5 करोड़ और रेवेन्यू 5.1% बढ़कर ₹2,060.6 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने प्रति शेयर ₹3 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है।

JSW Energy Q4 (Consolidated YoY)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर जेएसडब्ल्यू एनर्जी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 16.1% उछलकर ₹408 करोड़ और रेवेन्यू 15.7% बढ़कर ₹3,189.4 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने एक या अधिक किश्तों में ₹10 हजार करोड़ का फंड जुटाने की मंजूरी दी है।

Stocks To Watch: इन शेयरों पर भी रखें नजर

IndusInd Bank

बाजार नियामक सेबी इस बात की जांच कर रही है कि इंडसइंड बैंक के सीनियर एग्जीक्यूटिव्स बैंक की क्लाइंट्स कंपनियों के शेयरों का लेन-देन कर रहे हैं।

Bharti Airtel

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक सिंगटेल की सब्सिडरी पास्टेल की योजना ब्लॉक डील के जरिए भारती एयरटेल में 0.8 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की है। इसका फ्लोर प्राइस ₹1800 है और डील ₹8,568 की है। अभी पास्टेल की भारती एयरटेल में हिस्सेदारी 9.49% है।

Rail Vikas Nigam

रेल विकास निगम को सेंट्रल रेलवे से 115.8 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है। इस प्रोजेक्ट में सेंट्रल रेलवे के नागपुर डिवीजन के इटारसी-अमला सेक्शन में मौजूदा 1x25 KV इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 2x25 KV फीडिंग सिस्टम में अपग्रेड करने के लिए OHE (ओवरहेड इक्विपमेंट) मोडिफिकेशन वर्क शामिल है, ताकि 3,000 मीट्रिक टन लोडिंग लक्ष्य को पूरा किया जा सके।

Infosys

इन्फोसिस ने नॉर्वे के सबसे बड़े बैंक DNB बैंक ASA के साथ अपने रणनीतिक सहयोग के विस्तार की घोषणा की।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ