Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 46.14 प्वाइंट्स यानी 0.06% की मामूली फिसलन के साथ 80242.24 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.01% यानी 1.75 प्वाइंट्स की मामूली गिरावट के साथ 24334.20 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और कुछ के कल 3 मई को आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज आने वाले रिजल्ट
मैरिको, गोदरेज प्रॉपर्टीज, आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज, एथर इंडस्ट्रीज, सिटी यूनियन बैंक, ग्रेविटा इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, जिंदल सॉ, लेटेंट व्यू एनालिटिक्स, पराग मिल्क फूड्स, पीएनबी गिल्ट्स, आरआर कबेल, सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया, सुबेक्स, सनटेक रियल्टी, तत्व चिंतन फार्मा केम और वी-मार्ट रिटेल आज मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2025 के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
3 मई को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, इंडियन बैंक, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स और नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया 3 मई को मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2025 के कारोबारी नतीजे पेश करेंगी।
इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी
Adani Enterprises Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 8.5 गुना बढ़कर ₹450.6 करोड़ से ₹3,844.9 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 7.6% गिरकर ₹26,965.9 करोड़ पर आ गया। इस दौरान कंपनी ₹627.4 के एक्सपेश्नल लॉस से ₹3,945.7 करोड़ के एक्सपेश्नल गेन में पहुंच गई। इसके अलावा बोर्ड ने क्यूआईपी, प्रिफरेंशियल इश्यू या अन्य किसी तरीके से ₹15 हजार करोड़ जुटाने की मंजूरी दे दी है।
Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजर
PNB Housing Finance
सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक क्वालिटी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स पीसीसी ब्लॉक डील के ज़रिए पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में अपनी पूरी 10.44% हिस्सेदारी बेच सकती है। सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इसका फ्लोर प्राइस 960 रुपये प्रति शेयर हो सकता है।
JSW Energy
जेएसडब्ल्यू एनर्जी की सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (यूपीपीसीएल) के साथ 1,500 मेगावाट/12,000 MWh पंप हाइड्रो एनर्जी स्टोरेज की खरीद के लिए पंप हाइड्रो स्टोरेज पावर प्रोक्योरमेंट एग्रीमेंट पर साइन किए हैं।
बल्क डील्स
Alan Scott Industries
दिग्गज निवेशक आशीष चुघ ने एलन स्कॉट इंडस्ट्रीज में 209.55 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 14,717 इक्विटी शेयर बेचे।
एक्स-डेट
आज एबीबी इंडिया, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, केएसबी, मोल्ड-टेक पैकेजिंग, फोर्ब्स प्रिसिजन टूल्स एंड मशीन पार्ट्स और गुजरात इंट्रक्स के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं एलन स्कॉट इंडस्ट्रीज के राइट्स की एक्स-डेट है तो एम्बेसी ऑफिस पार्क आरईआईटी के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स की भी।
F&O ban
आज आरबीएल बैंक में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
(नोट: अभी यह स्टोरी बढ़ाई जा रही है)
टिप्पणियाँ