हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाSudhanshu Trivedi In Rajya Sabha: आरजी, पीजी और जीजाजी, सुधांशु त्रिवेदी ने संसद में ऐसा क्या कहा, मचा हंगामा
Sudhanshu Trivedi: सुधांशु त्रिवेदी ने संसद में कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान गृहमंत्री को भी कश्मीर जाने में डर लगता था लेकिन अब मोदी जी के नेतृत्व में वहां के हालत पूरी तरह बदल गए हैं.
By : एबीपी लाइव | Edited By: शिव ठाकुर | Updated at : 20 Mar 2025 03:20 PM (IST)
सुधांशु त्रिवेदी
Source : @sansadtv
Sudhanshu Trivedi In Rajya Sabha: भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी बुधवार (19 मार्च) को संसद में जमकर गरजे. उन्होंने कश्मीर घाटी में सुरक्षा के
लिहाज से हुए अहम बदलावों को लेकर जहां अपनी सरकार की पीठ थपथपाई, वहीं कांग्रेस पर तंज भी कसा. उन्होंने बताया कि किस तरह यूपीए सरकार के दौर में कश्मीर जाने में गृहमंत्री तक को डर लगता था, वहीं अब एनडीए सरकार में वहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बेफिक्र होकर घूमते नजर आते हैं.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'कांग्रेस के युवा नेता (राहुल गांधी) ने भारत यात्रा निकाली थी. उसी कश्मीर में वह कहते हैं कि हालात नहीं बदले हैं. जबकि पूरे भारत ने वह दृश्य देखा कि भैया और बहिन सुरक्षित वातावरण में, मधुर मनोभावों के साथ, बर्फ गोलों के साथ खेलते नजर आए थे. और यह वही कश्मीर था जब उनके शासनकाल में उनके ही गृहमंत्री के पैरों के नीचे धरती फटी जा रही थी. इतना बड़ा बदलाव भी इन लोगों को दिखाई नहीं पड़ता.'
'आरजी, पीजी और जीजाजी को खुश होना चाहिए'
बीजेपी सांसद ने कहा, 'मैं पूछना चाहता हूं कि यह वही कश्मीर था, जहां ISI के झंडे दिखाई देते थे, जहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाते थे. वहां अगर आज आरजी, पीजी दोनों एक साथ सुरक्षित नजर आते हैं तो क्या खुशी की बात नहीं है. ऐसे में तो जीजाजी को भी खुश होना बनता है. इन लोगों को देश को सुरक्षित कश्मीर देने के लिए गृहमंत्री को धन्यवाद देना चाहिए. मैं उनके नेताओं को भी यह कहना चाहूंगा कि डरो मत और जो अच्छा बदलाव आया है, उसे स्वीकार करो.'
सुधांशु त्रिवेदी द्वारा जैसे आरजी, पीजी कहा गया तो कांग्रेस सांसदों ने सदन में आपत्ति उठाई. हल्ला होने से पहले ही सुधांशु त्रिवेदी ने यह कहकर सभी को शांत कराया कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया है.
यह भी पढ़ें...
Published at : 20 Mar 2025 03:20 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान ने चीन से खरीदा फाइटर जेट, अब J-35 का डेटा हो गया लीक; टेंशन में आ गए शहबाज शरीफ
जम्मू-कश्मीर: BJP के पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने की आत्महत्या, खुद को मारी गोली
भारत कब तक बन जाएगा दुनिया का सबसे अधिक मुस्लिम जनसंख्या वाला देश? कितनी होगी आबादी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मिस्टर अय्यर ने सीआईडी में निभाया था सिक्योरिटी गार्ड का रोल, आपने देखा क्या?

स्वाति तिवारीस्तंभकार
टिप्पणियाँ