Sun Pharma Share Price: गोल्डमैन सैक्स ने स्टॉक पर बेयरिश नजरिया अपनाते हुए स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट 1475 रुपये तय किया है
Sun Pharma Share Price: दिग्गज फार्मा कंपनी सन फार्मा के चौथी तिमाही के नतीजे मिले जुले रहे। कंपनी के मुनाफे में 19 परसेंट की कमी देखने को मिली। लेकिन EBITDA और मार्जिन उम्मीद से ज्यादा नजर आया। इस दौरान आय भी 8 परसेंट बढ़ी। कंपनी ने बताया कि Ilyuma यूनिट को US में ट्रांसफर करने में 3 साल लगेंगे। वैल्यू क्रिएट करने के लिए अधिग्रहण पर कंपनी का फोकस है। न्यू स्पेशियलिटी प्रोडक्ट पर अतिरिक्त 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगे। FY26 में R&D पर कुल सेल्स का 6-8% खर्च होगा। Q4 में कंपनी ने 2 जेनेरिक प्रोडक्ट लॉन्च किये हैं। FY26 के Q2 में US में Leqselvi दवा लॉन्च करेंगे। इस स्टॉक पर ब्रोकेरेज फर्मों ने अलग-अलग राय दी है।
आज कंपनी का स्टॉक सुबह 10.31 बजे के करीब 2.96 फीसदी या 50.90 रुपये गिर कर 1667.80 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
Brokerages On Sun Pharma
Nomura On Sun Pharma
नोमुरा ने फार्मा कंपनी पर राय देते हुए कहा कि कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। नतीजों पर कम US रेवेन्यू रहने का असर देखने को मिला। FY26 सेल्स ग्रोथ गाइडेंस अनुमान से कम रहा। वित्त वर्ष 26 के लिए कंपनी के गाइडेंस से पता चलता है कि रेवन्यू वृद्धि से पहले ओवरहेड खर्च बढ़ेगा। इसको देखते हुए ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर न्यूट्रल राय दी है। इसका टारगेट 1970 रुपये तय किया है।
GS On Sun Pharma
गोल्डमैन सैक्स ने स्टॉक पर बेयरिश नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट 1475 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी की चौथी तिमाही मोटे तौर पर अनुमानों के अनुरूप रही। ग्लोबल स्पेशियालिटी बिक्री सालाना आधार पर 8.6% बढ़कर 29.5 करोड़ डॉलर रही। कम आरएंडडी/अन्य लागतों के कारण एडजस्टेड EBITDA मार्जिन अनुमानों से आगे रही।
HSBC On Sun Pharma
एचएसबीसी ने सन फार्मा पर खरीदारी की राय दी है। हालांकि इसका टारगेट घटाकर 1870 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि चौथी तिमाही अनुमान से कमजोर रही। कंपनी ने Leqselvi & Unloxcyt के स्पेशलिटी लॉन्च के लिए वित्त वर्ष 26 में 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त लागत का अनुमान लगाया है। निकट अवधि में लागत में वृद्धि से EBITDA मार्जिन पर असर होने की उम्मीद है।
स्पेशलिटी पोर्टफोलियो ग्रोथ को सपोर्ट करने के लिए ये खर्च महत्वपूर्ण है। दूसरी तिमाही में Leqselvi का लॉन्च और चेकपॉइंट डील होने से कंपनी को फायदा होगा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
टिप्पणियाँ