हिंदी न्यूज़स्पोर्ट्सक्रिकेटSunil Gavaskar Dance: लौट आया सुनील गावस्कर का बचपन, भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर बच्चों की तरह मचाई उछाल-कूद
Sunil Gavaskar Dancing: दुबई में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर को किसी बच्चे की तरह कूदते देखा गया. उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
By : नीरज शर्मा | Updated at : 10 Mar 2025 09:19 PM (IST)
सुनील गावस्कर का गजब डांस
Source : Social Media
Sunil Gavaskar Dance Video: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता है. यह इतिहास में कुल तीसरी बार है जब टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का जश्न मनाने (Sunil Gavaskar Celebration) का तरीका वायरल हो रहा है. टीम इंडिया की जीत के बाद उन्हें दुबई के मैदान में उछलते और कूदते देखा गया.
मुकाबले में भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह कमेंट्री कर रहे थे. सुनील गावस्कर के सेलिब्रेशन अंदाज को देखते हुए उन्होंने कहा, "हमें आज उन्हें नहीं रोकना चाहिए, क्योंकि यह बहुत शानदार क्षण है. वो एक दिग्गज हैं और ये हमारा सम्मान हैं. उनकी वजह से ही तो हमने खेलना शुरू किया था. उन्होंने ट्रॉफियां जीतीं, उन्हीं से प्रेरणा लेकर हमने खेलना शुरू किया. हम खुशकिस्मत थे कि हमारे हाथों में भी ट्रॉफी आई और आज सुनील गावस्कर भी उसी पल को दोबारा जी रहे हैं."
ICC टूर्नामेंट्स में भारत का गजब प्रदर्शन
भारतीय टीम ने पिछले कुछ समय में ICC टूर्नामेंट्स में गजब का प्रदर्शन किया है. आईसीसी टूर्नामेंट्स में खेले गए पिछले 23 में से भारतीय टीम ने 22 मैच जीते हैं. टीम इंडिया की एकमात्र हार 2023 ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी.
भारत ने अजेय रहते हुए जीती चैंपियंस ट्रॉफी
भारत की चैंपियंस ट्रॉफी की जीत इसलिए भी खास है क्योंकि टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही. ग्रुप स्टेज में उसने पहले बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, फिर पाकिस्तान को भी इसी अंतर से चित्त किया था. वहीं न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज में भारत ने 44 रनों से मात दी. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की कमजोर गेंदबाजी लाइन-अप का भरपूर फायदा उठाते हुए 4 विकेट से जीत प्राप्त की थी. अब फाइनल में टीम इंडिया ने कीवियों को 4 विकेट से हराकर खिताब जीता.
यह भी पढ़ें:
ICC ने किया चैंपियंस ट्रॉफी की सर्वश्रेष्ठ टीम का एलान, भारत के पांच खिलाड़ी तो पाकिस्तान हुआ शर्मसार
Published at : 10 Mar 2025 09:19 PM (IST)
ABP Shorts
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर ये क्या बोल गए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती?
महू हिंसा: शहर काजी बोले, 'इंडिया की जीत के नाम पर मस्जिद से दुश्मनी नहीं निकाल सकते'
एक पारी में ठोक डालीं 29 बाउंड्री, कप्तान हरमनप्रीत ने मचाई तबाही, MI ने गुजरात के सामने रखा 180 का लक्ष्य
57 की उम्र में भी कातिल अदाओं से कहर ढहाती हैं माधुरी, ये तस्वीरें हैं सबूत

शिवाजी सरकार
टिप्पणियाँ