4 घंटे पहले 1

Tata Play और Airtel DTH का होगा मर्जर, नई कंपनी में एयरटेल की होगी 50% से अधिक हिस्सेदारी

Airtel की मर्जर के बाद बनी नई कंपनी में 50 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी होगी। इसके साथ ही टाटा प्ले कनेक्शन वाले लगभग 2 करोड़ ग्राहकों तक पहुंच भी हासिल होगी

Tata Play and Airtel DTH Merger:  टाटा प्ले (Tata Play) और एयरटेल डिजिटल टीवी (Airtel Digital TV) विलय यानी कि मर्जर की ओर बढ़ रहे हैं। ये जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयर स्वैप के माध्यम से ये मर्जर होने की संभावना है। मर्जर की बातचीत लाइवस्ट्रीमिंग के बढ़ते प्रभुत्व और डायरेक्ट-टू-होम क्षेत्र में घटते ग्राहकों की संख्या के बीच हुई है। सूत्रों के मुताबिक, मर्जर के बाद बनी इकाई में एयरटेल (Airtel) की 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी होगी। इस मर्जर को अंतिम रूप दिए जाने पर, एयरटेल को गैर-मोबाइल सेगमेंट में अपना रेवन्यू बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Bharti Airtel की नई कंपनी में हो सकती है 50% से ज्यादा हिस्सेदारी

इस खबर पर सूत्रों के हवाले से जानकारी देते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि Tata Play और Airtel DTH का मर्जर होगा। दोनों कंपनियों का मर्जर शेयर स्वैप के जरिए हो सकता है। भारती एयरटेल की नई कंपनी में 50% से ज्यादा हिस्सेदारी हो सकती है। बता दें कि पिछले वित्तीय वर्ष में टाटा प्ले को 354 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। जबकि भारती DTH को 76 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वहीं डीटीएच ग्राहकों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही। कंपनी के ग्राहकों की संख्या 12 करोड़ से घटकर 8 करोड़ 40 लाख हुई है। अभी बाजार में चार कंपनियां मौजूद हैं। हालांकि एयरटेल ने खबर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इससे पहले टाटा ने अपना टेलीकॉम कारोबार भारतीय एयरटेल को बेचा था

एयरटेल को मिलेंगे टाटा प्ले कनेक्शन वाले लगभग 2 करोड़ ग्राहक

बता दें कि टाटा स्काई (Tata Sky), भारत का सबसे बड़ा डीटीएच प्रदाता (DTH provider) है। जिसे टाटा प्ले (Tata Play) के रूप में फिर से नामित किया गया है। इसने न्यूज कॉर्प (News Corp) के साथ एक संयुक्त उद्यम या ज्वाइंट वेंचर के रूप में शुरुआत की। साल 2019 में, वॉल्ट डिजनी (Walt Disney) ने रूपर्ट मर्डोक की 21 वीं सेंचुरी फॉक्स (Rupert Murdoch’s 21st Century Fox) का अधिग्रहण करने के बाद इसकी हिस्सेदारी संभाली।

सूत्रों के मुताबिक मर्जर से एयरटेल को टाटा प्ले कनेक्शन वाले लगभग 2 करोड़ घरों तक पहुंच हासिल करने में मदद मिलेगी। मर्जर से सेवा प्रदाता ब्रॉडबैंड, टेलीकॉम और डीटीएच को एक ही सदस्यता में जोड़ देंगे। टाटा-एयरटेल मर्जर 2016 में वीडियोकॉन डी2एच (Videocon d2h) और डिश टीवी (Dish TV) के मर्जर के बाद दूसरा बड़ा जोखिम वाला सौदा है।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ