कमजोर बाजार के बावजूद धातु शेयरों में तेजी, स्टील की कीमतों में सुधार और लागत में गिरावट से सेक्टर को फायदा मिलने की उम्मीद
Last Updated- February 21, 2025 | 11:07 PM IST
शुक्रवार को धातु कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। इस कारण बीएसई मेटल इंडेक्स कारोबारी सत्र के दौरान करीब 2 फीसदी चढ़ गया। कमजोर बाजार में आय बढ़ने की उम्मीद से इन शेयरों में तेजी दर्ज हुई। पिछले एक हफ्ते में बीएसई मेटल इंडेक्स ने बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है और इनमें 6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है जबकि बीएसई सेंसेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट आई है।
बीएसई मेटल इंडेक्स में शामिल नालको, सेल, हिंडाल्को, जिंदल स्टेनलेस और टाटा स्टील में शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान 2 से 5 फीसदी की उछाल दर्ज हुई। हालांकि अंत में ये 1 से 4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। पिछले एक हफ्ते में इन शेयरों में 5 से 11 फीसदी तक की तेजी आई है।
शुक्रवार को बीएसई मेटल इंडेक्स सभी सेक्टर सूचकांकों में सबसे ज्यादा 1.2 फीसदी चढ़ा जबकि बेंचमार्क इंडेक्स में 0.56 फीसदी की गिरावट आई। दिसंबर तिमाही में धातु क्षेत्र का कर पश्चात लाभ सालाना आधार पर दोहरे अंकों में नीचे रहा क्योंकि स्टील की कम कीमत मिलने से लौह उत्पादक कंपनियों के लाभ पर दबाव रहा।
हालांकि, स्टील की कीमतों में धीरे-धीरे सुधार के साथ-साथ लौह अयस्क और कोकिंग कोल की लागत में 350 रुपये प्रति टन और 10 डॉलर प्रति टन की अनुमानित गिरावट के कारण वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही से प्रति टन एबिटा के निचले स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार उच्च आयात शुल्क/टैरिफ लगाए जाने की संभावना से घरेलू स्टील कंपनियों को लाभ होगा। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि चौथी तिमाही में कोकिंग कोल में गिरावट से स्प्रेड का लाभ मिलने की संभावना है, साथ ही मौसमी रूप से ज्यादा वॉल्यूम के कारण धातु की कीमतों में मामूली वृद्धि का भी लाभ मिलेगा।
First Published - February 21, 2025 | 10:32 PM IST
टिप्पणियाँ