4 घंटे पहले 1

Tata Technologies का स्टॉक बीते एक साल में 33% गिरा है, क्या यह स्टॉक में निवेश करने का सही वक्त है?

टाटा टेक्नोलॉजीज की रेवेन्यू ग्रोथ तीसरी तिमाही में 1.7 फीसदी रही है। डॉलर में रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही दर तिमाही आधार पर 0.7 फीसदी और साल दर साल आधार पर 0.6 फीसदी रही। कंपनी का रेवेन्यू तीसरी तिमाही में आर्थिक अनिश्चितता के बावजूद बढ़ा। इसके अलावा दिसंबर तिमाही को प्रदर्शन के लिहाज से आम तौर पर सुस्त माना जाता है। इस ग्रोथ में प्रोडक्ट बिजनेसेज का बड़ा हाथ रहा। इस दौरान एबिड्टा मार्जिन 17.8 फीसदी रहा। यह तिमाही दर तिमाही आधार पर एबिड्टा मार्जिन में 40 बेसिस प्वाइंट्स की कमी है।

तीसरी तिमाही में 4 बड़ी डील

टाटा टेक्नोलॉजीज के मार्जिन में कमी की वजह सैलरी कॉस्ट में इजाफा है। सैलरी कॉस्ट 150 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ी है। हालांकि, ऑउटसोर्सिंग और कंसल्टेंसी चार्जेज में कमी से काफी हद तक इसकी भरपाई हो गई। कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा है कि अमेरिकी और यूरोपीय मार्केट में ऑटोमोटिव सेगमेंट में चैलेंज बना रह सकता है। तीसरी तिमाही में कंपनी ने चार बड़ी डील हासिल की। इनमें से तीन ऑटोमोटिव इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। चौथी डील एजुकेशन सेक्टर से जुड़ी है। इस डील के तहत टाटा टेक्नोलॉजीज त्रिपुरा सरकार के साथ मिलकर 19 ITIs में पढ़ाई के लिए टेक्नोलॉजी लगाएगी।

एट्रिशन रेट में कमी

कंपनी ने दूसरी तिमाही में यूरीपियन बिजनेस क्लास सीट मैन्युफैक्चरर के साथ एक डील की थी। तीसरी तिमाही में यह पार्टरनरशिप बढ़ी है। इसने कंपनी के प्रदर्शन में काफी योगदान किया है। तीसरी तिमाही में कंपनी ने नए एंप्लॉयीज की हायरिंग की। इसके बावजूद कुल एंप्लॉयीज की संख्या में कमी आई। एट्रिशन रेट FY24 की तीसरी तिमाही में 15.9 फीसदी था, FY25 की तीसरी तिमाही में घटकर 12.9 फीसदी पर आ गया। यूटिलाइजेशन रेट 40 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 88.1 फीसदी हो गया। कंपनी को यूटिलाइजेशन रेट में आगे इम्प्रूवमेंट की उम्मीद है।

एयरोस्पेस बिजनेस की ग्रोथ सबसे ज्यादा

टाटा टेक्नोलॉजी के एयरोस्पेस बिजनेस की ग्रोथ तिमाही दर तिमाही आधार पर 33 फीसदी रही। मैनेजमेंट ने संकेत दिया है कि चौथी तिमाही में भी ग्रोथ अच्छी बनी रहेगी। इस सेगमेंट की ग्रोथ सभी तीन वर्टिकल्स में सबसे ज्यादा रहने की उम्मीद है। कंपनी के बिजनेस मिक्स में इसका अहम रोल हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Nifty 50 से बाहर जाने वाले स्टॉक्स का रिटर्न इसमें शामिल होने वाले स्टॉक्स के मुकाबले ज्यादा

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 30.8 गुना पी/ई पर ट्रेडिंग हो रही है। यह थोड़ा ज्यादा है। 24 फरवरी को यह स्टॉक 1.35 फीसदी गिरकर 732.15 रुपये पर बंद हुआ। बीते एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को निराश किया है। इस दौरान यह 33.27 फीसदी टूटा है। इनवेस्टर्स इस स्टॉक में निवेश करने के लिए इसकी कीमतों में और गिरावट का इंतजार कर सकते हैं।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ