हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाTMC के 10 बड़े नेताओं को राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत, जानें क्या है पूरा मामला
टीएमसी का दावा है कि यह प्रदर्शन लोकतांत्रिक अधिकारों और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए था. पार्टी का आरोप है कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष की आवाज दबाने के लिए किया जा रहा है.
By : सुशील कुमार पांडेय | Edited By: संतोष सिंह | Updated at : 13 May 2025 11:45 PM (IST)
TMC के 10 बड़े नेताओं को राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के 10 वरिष्ठ नेताओं को जमानत दी है. इन नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल अप्रैल में दिल्ली में लागू निषेधाज्ञा (धारा 144) का उल्लंघन करते हुए चुनाव आयोग के मुख्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था.
जिन नेताओं को जमानत दी गई है, उनमें पार्टी के वरिष्ठ सांसद डेरेक ओ’ब्रायन, पत्रकार से नेता बनीं सागरिका घोष, साकेत गोखले, शंतनु सेन, डोला सेन, नदीमुल हक, विवेक गुप्ता, अर्पिता घोष, अबीर रंजन विश्वास और सुदीप राहा शामिल हैं. ये सभी नेता उस दिन संसद से सीधे चुनाव आयोग पहुंचे थे, जब देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष का आक्रोश चरम पर था.
'कोर्ट का आदेश गिरफ्तारी नहीं, चार्जशीट ही काफी थी'
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल ने कहा कि चार्जशीट बिना किसी गिरफ्तारी के दाखिल की गई थी, जिससे स्पष्ट है कि यह मामला गिरफ्तारियों का नहीं, बल्कि कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है. अदालत ने पांच सांसदों को 10,000 के व्यक्तिगत मुचलके पर और शेष को एक जमानती के साथ जमानत दी. अगली सुनवाई 21 मई को होगी.
क्या था मामला ?
8 अप्रैल 2024 को टीएमसी के 10 नेताओं ने दिल्ली के निर्वाचन आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था. हाथों में बैनर और पोस्टर लिए इन नेताओं ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों सीबीआई, ईडी, एनआईए और आयकर विभाग के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए तत्कालीन प्रमुखों को हटाने की मांग की थी. यह प्रदर्शन तब हुआ जब दिल्ली पुलिस ने क्षेत्र में धारा 144 लागू कर रखी थी, जो किसी भी सार्वजनिक सभा या प्रदर्शन पर रोक लगाती है.
'लोकतंत्र बचाओ' या 'कानून तोड़ो'
टीएमसी का दावा है कि यह प्रदर्शन लोकतांत्रिक अधिकारों और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए था. पार्टी का आरोप है कि मोदी सरकार की नीतियों और जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष की आवाज दबाने के लिए किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों को निषेधाज्ञा की जानकारी दी गई थी, फिर भी वे नहीं माने.
ये भी पढ़ें:
Published at : 13 May 2025 11:45 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
Sponsored Links by Taboola
'न्यूक्लियर स्टोरेज के एंट्री-एग्जिट पर इंडिया ने किया हार्ड अटैक, परमाणु बमों का गेम ओवर', वॉर हिस्टोरियन ने बताया कैसे घुटनों पर आया पाकिस्तान
पाकिस्तान के खिलाफ मोदी सरकार की कार्रवाई से देश खुश है नहीं? ऑपरेशन सिंदूर के बाद सामने आया सर्वे
'ये तो क्लियर कट भारत की जीत है', दुनिया के सबसे बड़े मिलिट्री एक्सपर्ट ने PAK को दिखाया आईना
पाकिस्तान को हथियार भेजने वाले तुर्किए पर भारत दागेगा तीन हजार करोड़ का बम, निकल जाएगी सारी हेकड़ी
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
टिप्पणियाँ