Berger Paints पर दूसरे एक्सपर्ट ने green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर कल मजबूती के साथ बंद हुआ। शेयर में 495 रुपये के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है
Top 20 Stocks Today- टाटा स्टील ने अपनी सिंगापुर यूनिट T STEEL HOLDINGS में हिस्सेदारी बढ़ाई है। कंपनी ने 2603 करोड़ रुपये में 191 करोड़ शेयर खरीदे हैं। पिछले साल भी कंपनी ने T स्टील में हिस्सेदारी बढ़ाई थी। इसकी वजह से आज इस कंपनी के शेयर में और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Sanofi Consumer Healthcareऔर Berger Paints सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) MAHINDRA LIFESPACE DEVELOPERS (GREEN)
बोर्ड से राइट्स इश्यू के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी
2) M&M FINANCIAL SERVICES (GREEN)
बोर्ड से राइट्स इश्यू के जरिए 3000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी
3) NTPC GREEN ENERGY (GREEN)
कंपनी ने भारत लाइट और पावर के साथ करार किया। करार के तहत ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए इंफ्रा लगाएगी
4) JM FINANCIAL (GREEN)
कंपनी को 230 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला। असेसमेंट ईयर 2008-09 के लिए टैक्स नोटिस मिला
5) SANOFI CONSUMER HEALTHCARE INDIA (RED)
सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 67.9 करोड़ रुपये से घटकर 44.3 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 224.6 करोड़ रुपये से घटकर 170.7 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 89.5 करोड़ रुपये से घटकर 61.1 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 39.9% से घटकर 36.4% रही
6) CIE AUTOMOTIVE INDIA (RED)
सालाना आधार पर Q4 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 169 करोड़ रुपये से बढ़कर 185 करोड़ रुपये रहा। Q4 में कंसोलिडेटेड आय 2240 करोड़ रुपये से घटकर 2110 करोड़ रुपये रही
7) NARAYANA HRUDAYALAYA (GREEN)
कोलकाता में 1100 बेड के हॉस्पिटल का शिलान्यास किया। कंपनी कोलकाता हॉस्पिटल में 900 करोड़ रुपये निवेश करेगी
8) ITI (GREEN)
बेंगलुरू में जमीन के लिए C-DoT से 100 करोड़ रुपये की शुरूआती रकम मिली। बेंगलुरू के इलेक्ट्रॉनिक सिटी की जमीन के लिए शुरूआती रकम मिली
9) CIPLA (GREEN)
US FDA से Nilotinib कैप्सूल को अंतिम मंजूरी मिली। Chronic Myeloid ल्यूकेमिया के इलाज में दवा का इस्तेमाल किया जाता है। FY25-26 में US में दवा का उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है
10) SCHNEIDER ELECTRIC INFRASTRUCTURE (GREEN)
अच्छे नतीजों से यूरोप में Schneider Electric का शेयर 3% चढ़ा। Schneider Electric ये कंपनी की पेरेंट कंपनी है
वीरेंद्र कुमार की टीम
1. BERGER PAINTS (GREEN)
शेयर कल मजबूती के साथ बंद हुआ। शेयर में 495 रुपये के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है
2. ASHOK LEYLAND (GREEN)
शेयर कल राउंडिग बॉटम के पार निकला
3. CAMS (GREEN)
शेयर कल 10DEMA के पार निकला लिहाजा शेयर में तेजी जारी रह सकती है
4. CDSL (GREEN)
शेयर कल 10DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रह सकती है
5. CHAMBAL FERTILIZER (GREEN)
शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
6. CHOLA Investment (GREEN)
शेयर 1400 रुपये के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है
7. HCLTECH (RED)
शेयर कल 200DEMA के नीचे फिसला लिहाजा शेयर में गिरावट की आशंका है
8. NYKAA (RED)
शेयर 164 रुपये के नीचे फिसला तो शेयर में और गिरावट की आशंका है
9. DIVIS LAB (GREEN)
शेयर कल सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ
10. EXIDE (GREEN)
शेयर कल 20DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रह सकती है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
टिप्पणियाँ