8 घंटे पहले 1

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

ONGC पर दूसरे एक्सपर्ट ने green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी की सब्सिडियरी ONGC ग्रीन 1200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी PTC एनर्जी में 100% हिस्सा खरीदेगी

Top 20 Stocks Today- चुनिंदा सरकारी बैंकों और वित्तीय संस्थानों में हिस्सा बेचने के लिए सरकार ने कदम बढ़ाए हैं। DIPAM ने लीड मैनेजर्स, ब्रोकर्स और मर्चेंट बैंकर्स के लिए बोलियां मंगाई हैं। IOB, सेंट्रल बैंक, यूको बैंक, LIC और न्यू इंडिया एश्योरेंस जैसी कंपनियों पर बाजार का फोकस रहेगा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए NTPC ग्रीन और ONGC सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) BANK OF MAHARASHTRA (GREEN)

सरकार का हिस्सदारी बेचने का प्रस्ताव है। DIPAM ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी किया। मर्चेंट ब्रोकर्स, लीड मैनेजर्स के लिए बोलियां मंगाई। चुनिंदा सरकारी बैंकों के OFSs के लिए बोलियां मंगाई। 3 साल के लिए नियुक्त लीड मैनेजर, मर्चेंट ब्रोकर होंगे


2) IDBI BANK (GREEN)

सरकार का हिस्सदारी बेचने का प्रस्ताव है। DIPAM ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी किया। मर्चेंट ब्रोकर्स, लीड मैनेजर्स के लिए बोलियां मंगाई। चुनिंदा सरकारी बैंकों के OFSs के लिए बोलियां मंगाई। 3 साल के लिए नियुक्त लीड मैनेजर, मर्चेंट ब्रोकर होंगे

3) NTPC GREEN (GREEN)

कंपनी, NTPC ने मध्य प्रदेश सरकार के साथ कई करार किये। कंपनी मध्य प्रदेश में 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। NTPC ग्रीन एनर्जी ने MPPGCL (मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ) के साथ करार किया। रिन्यूएबल एनर्जी को बढ़ावा देने लिए करार किया। कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट पर लगभग 1.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी

4) NTPC (GREEN)

कंपनी ने मध्य प्रदेश सरकार के साथ करार किया। 800 MW पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज प्रोजेक्ट लगाने का प्रस्ताव है। कंपनी 4000 करोड़ की लागत से MP में प्रोजेक्ट लगाएगी

5) BIOCON (GREEN)

कंपनी की सब्सिडियरी बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने US में Yesintek दवा लॉन्च की। सूजन से जुड़ी बीमारियों के इलाज में दवा का इस्तेमाल होता है

यतिन मोता की टीम

1) IREDA (GREEN)

शेयरहोल्डर्स ने QIP के जरिए 5000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी

2) Central Bank of India (GREEN)

सरकार का हिस्सदारी बेचने का प्रस्ताव है। DIPAM ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी किया। मर्चेंट ब्रोकर्स, लीड मैनेजर्स के लिए बोलियां मंगाई। चुनिंदा सरकारी बैंकों के OFSs के लिए बोलियां मंगाई। 3 साल के लिए नियुक्त लीड मैनेजर, मर्चेंट ब्रोकर होंगे

3) IOB (GREEN)

सरकार का हिस्सदारी बेचने का प्रस्ताव है। DIPAM ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी किया। मर्चेंट ब्रोकर्स, लीड मैनेजर्स के लिए बोलियां मंगाई। चुनिंदा सरकारी बैंकों के OFSs के लिए बोलियां मंगाई। 3 साल के लिए नियुक्त लीड मैनेजर, मर्चेंट ब्रोकर होंगे

4) ONGC (GREEN)

कंपनी की सब्सिडियरी ONGC ग्रीन 1200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी PTC एनर्जी में 100% हिस्सा खरीदेगी

5) SAMVARDHANA MOTHERSON (RED)

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कनाडा, मैक्सिको पर टैरिफ लगेगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों से इंपोर्ट पर टैरिफ लगेगा

अपडेट जारी-----

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ