Top Gainers: इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में निवेशकों को 37.39 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है
Top Gainers This Week: शेयर बाजार में लगातार गिरावट जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे कारोबारी हफ्ते (17 से 21 फरवरी) गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि इस गिरते बाजार में भी कई शेयरों ने अपने निवेशकों को शानदार कमाई कराई है। यहां हम 5 ऐसे ही शेयर बता रहे हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को 34 प्रतिशत से लेकर 41 प्रतिशत तक का शानदार रिटर्न दिया है। इनमें गोदरेज इंडस्ट्रीज से लेकर CHD केमिकल्स तक शामिल हैं।
1. गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries)
यह इस कारोबारी हफ्ते का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। पिछले 5 दिनों में इसके शेयरों में करीब 41.34 फीसदी की तेजी आई है। शुक्रवार 21 फरवरी को कंपनी के शेयर 9.02 फीसदी की तेजी के साथ 1,103 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी का मौजूद मार्केट कैप करीब 38,103 रुपये है।
इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में निवेशकों को 39.81 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार 21 फरवरी को कंपनी के शेयर 6.94 फीसदी की तेजी के साथ 2,895 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी का मौजूद मार्केट कैप करीब 38,103 करोड़ रुपये है।
3. डेक्कन सीमेंट्स (Deccan Cements)
इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में निवेशकों को 37.90 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार 21 फरवरी को कंपनी के शेयर 11.31 फीसदी की तेजी के साथ 856 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी का मौजूद मार्केट कैप करीब 38,103 करोड़ रुपये है।
4. सीएचडी केमिकल्स (CHD Chemicals)
इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में निवेशकों को 37.39 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार 21 फरवरी को कंपनी के शेयर 13.39 फीसदी की तेजी के साथ 7.79 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह एक बेहद छोटी कंपनी है, जिसका मौजूद मार्केट कैप करीब 7.87 करोड़ रुपये है।
5. श्री रामा न्यूजप्रिट्स (Shree Rama Newsprint)
इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में निवेशकों को 34.73 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार 21 फरवरी को कंपनी के शेयर 13.82 फीसदी की तेजी के साथ 30.88 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी का मौजूद मार्केट कैप करीब 445.81 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
टिप्पणियाँ