2 दिन पहले 2

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 6 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने खेला दांव

Prestige Estates पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1169 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये स्टॉक 1110 रुपये के लेवल तक जा सकता है

Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार गिर कर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 466.83 अंक या 0.62 प्रतिशत नीचे 74844.23 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 148.10 अंक या 0.65 प्रतिशत गिर कर 22647.80 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 381 शेयर बढ़े। जबकि 1398 शेयर गिरे। निफ्टी पर डीआरएल और एमएंडएम के शेयर प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे। जबकि ओएनजीसी, बीईएल, पावर ग्रिड, विप्रो, बीईएल और पावर ग्रिड के स्टॉक्स प्रमुख लूजर्स स्टॉक्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - Interglobe Aviation

राजेश सातपुते ने आज के लिए एविएशन स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इंटरग्लोब एविएशन का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 4519 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 4600-4650 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 4450 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक - Godrej Properties

सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए रियल एस्टेट कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि गोदरेज प्रॉपर्टीज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1949 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 1800 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1997 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Prestige Estates

मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में प्रेस्टीज एस्टेट्स पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज मंदी नजर आ सकती है। इसमें 1169 रुपये के स्तर बिकवाली करनी चाहिए। ये 1110 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 1201 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया का आज का इंट्राडे स्टॉक - Siemens

चंदन तापड़िया ने आज के लिए इंजीनियरिंग कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि सीमेंस का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 4789 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 4620 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 4910 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक - Samvardhana Motherson

अमित सेठ ने आज के लिए ऑटो एंसीलरी सेक्टर के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि संवर्धन मदरसन का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 125 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 120 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 128 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का आज का इंट्राडे स्टॉक - Cyient

रचना वैद्य ने आज के लिए टेक्नोलॉजी कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि साएंट का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1344 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 1310 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1360 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ