Voltas पर manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1222 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये स्टॉक 1185 रुपये के लेवल तक जा सकता है
Top Intraday Calls: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार बढ़त के साथ खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 305.93 अंक या 0.38 प्रतिशत ऊपर 80548.17 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 60.65 अंक या 0.25 प्रतिशत चढ़ कर 24394.85 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 779 शेयर बढ़े। जबकि 726 शेयर गिरे। निफ्टी पर अदाणी पोर्ट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, इंफोसिस, विप्रो और एक्सिस बैंक के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत बजाज फाइनेंस, ग्रासिम, डॉ रेड्डी, पावर ग्रिड, एचयूएल और टाइटन के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - Maruti Suzuki
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें मारुति सुजुकी का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 12485 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 12600 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 12400 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक - Voltas
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में वोल्टाज पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज मंदी नजर आ सकती है। इसमें 1222 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये 1185 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 1246 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक - IndusInd Bank
राजेश सातपुते ने आज के लिए बैंकिंग स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इंडसइंड बैंक का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 862 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 890 से 900 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 840 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक - Interglobe Aviation
अमित सेठ ने आज के लिए एविएशन स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इंटरग्लोब एविएशन का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 5341 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5450 से 5500 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 5275 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया आज का इंट्राडे स्टॉक - MCX
शिवांगी सरडा ने आज के लिए एक्सचेंज कपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एमसीएक्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 6291 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 6550 से 6600 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 6150 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Arihant Capital की कविता जैन आज का इंट्राडे स्टॉक - BEL
कविता जैन ने आज के लिए पीएसयू कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 317 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 320 से 325 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 313 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
टिप्पणियाँ