4 घंटे पहले 2

Top Stock picks : डिफेंस शेयरों में जारी रहेगी तेजी, HDFC Bank, ICICI Bank और SBI में तेजी की गुंजाइश बाकी - आनंद टंडन

बैंक शेयरों पर बात करते हुए आनंद टंडन ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में काफी तेजी आ चुकी है। लेकिन अभी भी इस सेक्टर में तेजी की गुंजाइश है। यहां से बैंकों के मार्जिन में कमी आने की संभावना नहीं है

Share markets : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में मुनाफावसूली दिखी। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 1,282 प्वाइंट गिरकर 81 हजार 148 पर और निफ्टी 346 प्वाइंट गिरकर 24578 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 442 प्वाइंट गिरकर 54,941 पर बंद हुआ है। हालांकि मिडकैप इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। ऐसे में बाजार के बड़े ट्रेंड की बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट आनंद टंडन ने कहा बाजार में पॉजिटिव मोमेंट बना हुआ है। अगर यह बरकरार रहा तो बाजार थोड़ा और भी चढ़ सकता है। लेकिन मोमेंट कायम नहीं रहा को बाजार यहां से गिरकर रेंज बाउंड रह सकता है। वैल्यूएशन के हिसाब से हमारे बाजार अभी भी महंगे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि यूएस-चाइना में टैरिफ में जितनी गिरावट आनी थी वह हो चुकी। टैरिफ की दरें अब 10 फीसदी से नीचे नहीं जानी हैं। अगर दोनों देशों का कोई समझौता नहीं होता है तो टैरिफ दरें और बढ़ भी सकती हैं। भारत का रिलेटिव परफॉर्मेंस है वह यहां से बेहतर नहीं हो सकता। इस साल के तीन चार महीने ऐसे ही बर्बाद हो गए हैं। ऐसे में ग्लोबल ग्रोथ कम रहेगी। टैरिफ और संरक्षणवाद में बढ़त के चलते आगे भी बहुत ग्रोथ आने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में ग्लोबल इकोनॉमी में सबसे बेहतर स्थिति में भी थोड़ी सुस्ती की उम्मीद है।

डिफेंस शेयरों पर बात करते हुए आनंद टंडन ने कहा कि डिफेंस की ज्यादातर कंपनियां सरकारी सेक्टर की है। इन कंपनियों के साथ समस्या ये हैं कि उनका प्रोडक्शन तो बढ़ता नहीं लेकिन ऑर्डरबुक बढ़ती जाती है। ऑर्डरबुक बढ़ने के साथ हाँ कंपनियों की वैल्यूएशन बढ़ती जाती है। आज के दिन डिफेंस सेक्टर में बाजार ऑर्डर बुक को रिवॉर्ड कर रहा है न कि कंपनियों के परफॉर्मेंस को। लेकिन यह साफ है कि दुनियाभर में डिफेंस शेयर बेहतर करते नजर आएंगे। क्योंकि अमेरिका, यूरोप, चीन हर जगह ऑर्डर बुक बढ़ी रहेगी। भारत में तो यहां से डिफेंस का बजट बढ़ता ही जाएगा। ऐसे में आगे भी डिफेंस सेक्टर में तेजी रहेगी। इस समय हमें डिफेंस के लिए काम करने वाली प्राइवेट सेक्टर की अच्छी कंपनियों पर भी नजर रखनी चाहिए। अभी हाल ही में भारतफोर्ज और दूसरी कंपनियों के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत भी हुई थी।

बैंक शेयरों पर बात करते हुए आनंद टंडन ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में काफी तेजी आ चुकी है। लेकिन अभी भी इस सेक्टर में तेजी की गुंजाइश है। यहां से बैंकों के मार्जिन में कमी आने की संभावना नहीं है, बल्कि यहां से थोड़ा बेहतर ही हो सकता है। अगर ब्याज दरों में कमी आती है तो बैंकिंग शेयरों को और फायदा मिल सकता है। एचडीएफसी बैंक में काफी अच्छा करेक्शन आ चुका है। यहां से इस शेयर में तेजी आ सकती है। इस समय एचडीएफसी बैंक के साथ ही, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई जैसे शेयर निवेश के लिहाज से अच्छे दिख रहे हैं। इन वैल्यूएशन अच्छा दिख रहा है। आगे ये शेयर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ