4 घंटे पहले 1

Trade setup for today : निफ्टी के 24700-24800 की ओर बढ़ने की संभावना, 24380 पर नजर आ रहा सपोर्ट

Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 13 मई को गिरकर 0.85 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.29 के स्तर पर था

Market Trade setup : निफ्टी में शानदार तेजी के बाद मुनाफावसूली आई। 13 मई को निफ्टी में 1.4 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि,तमाम रिस्क फैक्टर हल्के पड़ने कारण मार्केट पोजीशन और टेक्निकल इंडीकेटर पॉजिटिव लग रहे। बाजार जानकारों का मानना ​​है कि तेजी के दौर में इस तरह की छोटी-मेटी मुनाफावसूली बाजार को हेल्दी बनाती है। आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी के कंसोलीडेशन के बीच धीरे-धीरे 24,700-24,800 के स्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। इस रेंज से ऊपर बने रहने पर निफ्टी के लिए 25,000 के दरवाजे खुल सकते हैं,जो इंडेक्स के लिए बड़ा रेजिस्टेंस बना हुआ। हालांकि, अगर निफ्टी में करेक्शन होता है तो 24,380 के लेवल पर इसके लिए अहम सपोर्ट होगा

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,537, 24,436 और 24,274

पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 24,863, 24,963 और 25,126

बैंक निफ्टी

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 55,343, 55,487 और 55,721

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 54,876, 54,732 और 54,499

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 56,297, 58,630

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 54,147, 52,923

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

वीकल बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.26 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

24,000 की स्ट्राइक पर 95.24 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 12.73 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

55,000 की स्ट्राइक पर 17.69 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

इंडिया VIX

बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX कल 13 मई को 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.2 पर आ गया। बुल्स को राहत के लिए इंडिया VIX को अपनी गिरावट जारी रखने तथा 15 अंक से नीचे टिके रहने की जरूर है।

पुट कॉल रेशियो

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 13 मई को गिरकर 0.85 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.29 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज, मणप्पुरम फाइनेंस

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ