4 घंटे पहले 1

Trade setup for today : निफ्टी जल्द ही छू सकता है नया हाई, लेकिन 24800 के सपोर्ट के ऊपर टिके रहना जरूरी

Trade Setup : बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला फीयर इंडेक्स इंडिया VIX पूरे सप्ताह गिरता रहा है। शुक्रवार को यह 2.03 प्रतिशत गिरकर 16.55 के जोन पर आ गया

Nifty Trade Setup for May 19 : निफ्टी कुछ कंसोलीडेशन के बावजूद बोलिंगर बैंड की ऊपरी रेखा के पास बना रहा और 16 मई को मामूली नुकसान के साथ सपाट बंद हुआ। इसके बावजूद ये 25,000 अंक से ऊपर टिका रहा। बीते हफ्ते निफ्टी में 4 फीसदी से अधिक की रैली देखने को मिली। इसने एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाई और बोलिंगर बैंड में भी विस्तार देखने को मिला। यह एक अच्छा संकेत है। बाजार जानकारों कहना है कि जब तक निफ्टी 24,850-24,800 जोन(सपोर्ट जोन) को बचाए रखता है,तब तक तेजी की संभावना बनी रहेगी। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 25,200-25,300 की ओर जाता दिख सकता है। इसके बाद 25,500-25,700 पर अगला रेजिस्टेंस होगा। यह बाधा पार होने पर निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई की और बढ़ता दिख सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

Image118052025

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,970, 24,942 और 24,897

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 25,059, 25,087 और 25,131

बैंक निफ्टी

Image218052025

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 55,410, 55,468 और 55,563

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 55,220, 55,161 और 55,066

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 56,327, 58,676

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 54,137, 52,900

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image318052025

वीकली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 1.23 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image418052025

25,000 की स्ट्राइक पर 64.54 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image518052025

बैंक निफ्टी में 55,500 की स्ट्राइक पर 12.35 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image618052025

55,000 की स्ट्राइक पर 19.55 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image718052025

इंडिया VIX

Image918052025

बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला फीयर इंडेक्स इंडिया VIX पूरे सप्ताह गिरता रहा है। शुक्रवार को यह 2.03 प्रतिशत गिरकर 16.55 के जोन पर आ गया तथा पूरे सप्ताह में इसमें 23.49 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इससे तेजड़ियों को राहत मिली।

पुट कॉल रेशियो

Image818052025

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 16 मई को गिरकर 0.97 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.19 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: टीटागढ़ रेल सिस्टम

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

पूरा लेख पढ़ें

ट्विटर से

टिप्पणियाँ